शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vidyut Jammwal speaks up on his Relationship status, Says He Really Likes A Girl
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (13:21 IST)

रिलेशनशिप स्टेटस पर विद्युत जामवाल का बड़ा खुलासा, बोले- ‘मैं एक लड़की को काफी पसंद करता हूं’

Vidyut Jammwal
‘कमांडो’ सीरीज के एक्‍टर विद्युत जामवाल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह एक लड़की को बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने चैट शो ‘एक्स-रेड बाय विद्युत’ के दौरान यह बात स्वीकार की। बता दें, ‘कमांडो’ की को-स्टार अदा शर्मा के साथ विद्युत जामवाल के रिलेशन की खबरें काफी वक्‍त से आ रही हैं।

शो में हॉलीवुड एक्शन स्टार माइकल जय व्हाइट के साथ बातचीत के दौरान विद्युत ने बताया कि उन्होंने अभी-अभी एक लड़की को डेट करना शुरू किया है और वे उस लड़की को बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि माइकल पहले शख्स हैं, जिन्हें उन्होंने यह बात बताई है।

बता दें, हाल ही में सोशल मीडिया पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में विद्युत ने यह साफ किया कि अदा शर्मा के साथ उनका रिश्ता एक दोस्त से भी बढ़कर है। विद्युत से एक ट्विटर यूजर ने पूछा, “क्या आप और अदा ‘सिर्फ दोस्त’ हैं?” इस पर विद्युत ने तुरंत जवाब दिया, “‘सिर्फ दोस्त’ बिल्कुल नहीं.. हम साहसी, दयालु, सहजज्ञान युक्त, केंद्रित, महान, खुले दिमाग वाले, सरल, विचारशील, साझा करने वाले, शिक्षित, खुश, शांत और सबसे अच्छे दोस्त हैं।”
 

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसे खूब देखा गया। फिल्म की सफलता को देखते हुए प्रोडक्शन कंपनी ने इसका सीक्वल बनाने का एलान कर दिया है।