शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar faces stunt accident while khiladiyon ka khiladi shooting
Written By

अक्षय कुमार की गर्दन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टूटते-टूटते बची थी

अक्षय कुमार की गर्दन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टूटते-टूटते बची थी - akshay kumar faces stunt accident while khiladiyon ka khiladi shooting
अक्षय कुमार फिटनेस आइकॉन हैं। उम्र के इस पड़ाव मेंभी उनकी फुर्ती युवाओं को टक्कर देती है। अक्षय को बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है।

 
अक्षय कुमार को भी कई एक्टर्स की तरह ही स्टंट करना बहुत पसंद है। फिल्मों में खुद अपने स्टंट करने के चक्कर में अक्षय कई बार चोटिल भी हुए हैं। फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाडी' की शूटिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इस घटना के दौरान अक्षय कुमार की गर्दन टूटते-टूटते बची थी। 

 
ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी और इसमें रेखा, रवीना टंडन, गुलशन ग्रोवर और WWE के मशहूर रेसलर अंडरटेकर ने भी अहम किरदार निभाया था। इसमें अक्षय कुमार और अंडरटेकर की फाइट को दिखाया गया था।
 
इस दौरान एक सीन था, जिसमें अक्षय को अंडरटेकर को उठा कर फेंकना था। इसी फाइट के दौरान जब अक्षय ने 350 पाउंड वजनी अंडरटेकर को उठाया तो उनकी गर्दन पर जरूरत से ज्यादा वजन पड़ गया और उनकी गर्दन मुड़ गई। बताया जाता है कि इस स्टंट के दौरान अक्षय की गर्दन टूटते-टूटते बची थी। 
 
ये फिल्म उस वक्त की जबरदस्त हिट रही थी और दर्शकों ने अक्षय के स्टंट्स को काफी पसंद किया था। लगभग 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस वक्त करीब 25 करोड़ रुपए का ‍बिजनेस किया था।
 
ये भी पढ़ें
पारस छाबड़ा की दुल्हन बनने को तैयार थीं यह एक्ट्रेस, ड्रग्स केस में गिरफ्तार