शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Balika Vadhu Dadi Sa Surekha Sikri suffers Brain Stroke, Sonu Sood comes to her aid
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (16:47 IST)

बालिका वधू की ‘दादीसा’ सुरेखा सीकरी ब्रेन स्ट्रोक के बाद आईसीयू में भर्ती, मदद के लिए आगे आए सोनू सूद

बालिका वधू की ‘दादीसा’ सुरेखा सीकरी ब्रेन स्ट्रोक के बाद आईसीयू में भर्ती, मदद के लिए आगे आए सोनू सूद - Balika Vadhu Dadi Sa Surekha Sikri suffers Brain Stroke, Sonu Sood comes to her aid
टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ की दादीसा यानि एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह अब आईसीयू में हैं। एक्ट्रेस की देखभाल कर रही नर्स ने बताया कि उनके इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा है और एक्ट्रेस के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी। जैसे ही ये खबर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को मिली, तो उन्होंने एक्ट्रेस की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया।

सुरेखा सीकरी की खराब तबियत की खबर वायरल होते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सोनू सूद को टैग कर एक्ट्रेस की मदद करने की अपील की। एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा- ‘वह अब ठीक हैं और सक्षम हाथों में हैं। चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’



कोरोना संकट के दौरान लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद ‘बधाई हो’ एक्ट्रेस की मदद के लिए आगे आए और सुनिश्चित किया कि उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मिल रही है।

Also Read:आर्थिक तंगी से जूझ रहीं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी बोलीं- किसी से कोई दान नहीं चाहती

सोनू सूद के अलावा ‘बधाई हो’ के को-स्टार गजराज राव और डायरेक्टर अमित शर्मा ने भी सुरेखा की मदद करने का आश्वासन दिया है।
 

इससे पहले सुरेखा को साल 2018 में फिल्म ‘बधाई हो’ की रिलीज होने के बाद ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके कारण वह पैरालाइज्ड हो गई थीं। हालांकि, बाद में वह ठीक हो रही थीं। उनकी देखभाल के लिए घर पर एक नर्स मौजूद रहती हैं।
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टूटते-टूटते बची थी अक्षय कुमार की गर्दन