बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्म 'शक्ति' की वापसी
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (11:50 IST)

दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्म 'शक्ति' की वापसी

Dilip Kumar and Amitabh Bachchan film Shakti to return in new avatar  | दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्म 'शक्ति' की वापसी
1982 में फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दो महान अभिनेताओं अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और शहंशाह अमिताभ बच्चन को लेकर 'शक्ति' फिल्म बनाई थी। 
 
इसमें स्मिता पाटिल जैसी प्रतिभाशाली कलाकार भी थीं और अनिल कपूर ने भी छोटी सी भूमिका अदा की थी। आमतौर पर अमिताभ की नायिका बनने वाली राखी ने इस फिल्म में अमिताभ की मां का रोल निभाया था। 
 
यह एक पिता-पुत्र की कहानी है जिसमें पिता पुलिस ऑफिसर है और उससे खफा उसका बेटा अपराध की राह पर चल देता है। परिवार से ज्यादा फर्ज को महत्व देने वाला पिता अपने बेटे को गोली मारने में हिचकिचाता नहीं है। 
 
अमिताभ और दिलीप कुमार का द्वंद्व और तनाव देखने लायक था। अभिनय के महारथियों का परदे पर देखना एक रोचक अनुभव है। 
 
खबर है कि इस फिल्म के रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है। 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' और 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक श्री नारायण सिंह अपने दो साथियों के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि उनकी फिल्म शक्ति से प्रेरित होगी और इसका रीमेक नहीं होगी।  
 
अमिताभ और अभिषेक 
नारायण सिंह को दस साल पहले भी शक्ति का रीमेक बनाने के आइडिया आया था। वे अमिताभ को दिलीप कुमार वाला और अभिषेक बच्चन को अमिताभ वाले रोल में लेना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। 
 
अब कौन करेगा रीमेक? 
फिलहाल स्क्रिप्ट लिखने का काम चल रहा है और यह बात तय नहीं है कि कौन शक्ति के रीमेक में काम करेगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी और उसके पहले ही तय होगा कि इसमें कौन लीड रोल अदा करेगा। 
ये भी पढ़ें
कुत्तों ने 10 हजार रुपए की जलेबियां खाई : खूब हंसने का मन है तो जोक जरूर पढ़ें