दूसरी बार दुल्हन बनने जा रहीं दीया मिर्जा, शादी से पहले शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी करने जा रही हैं। दीया और वैभव की शादी सेपहले प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे है। इस शादी में केवल दीया और वैभव के परिवार के लोगों के अलावा कुछ नजदीकी दोस्त ही शामिल होने वाले हैं।
शादी से पहले दीया के हाथों में मेहंदी लगाने की रस्म हुई, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। एक तस्वीर में जहां दीया मेहंदी लगे अपने हाथ दिखा रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वो दुल्हन की तरह सज-धजकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों साथ दीया ने लिखा, 'होनेवाली दुल्हन।' दीया मिर्जा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, दीया मिर्जा शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह समारोह 15 और 16 फरवरी यानी दो दिन तक चलेगा। कोरोना के चलते दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में लिमिटेड लोग ही शामिल होंगे। शादी में पहुंचने वाले मेहमानों को निमंत्रण पहले ही भेजा जा चुका है।
ये शादी पारंपरिक तरीके से होगी। शादी में रजिस्ट्रार भी शामिल होगा, जो दीया और वैभव की शादी का रजिस्ट्रेशन करेगा। दीया मिर्जा और वैभव रेखी के रिलेशनशिप के बारे में लोगों को बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। कहा जा रहा है कि दीया और वैभव की मुलाकात कोरोना लॉकडाउन के दौरान ही हुई।
वैभव रेखी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। दीया और वैभव पिछले कुछ महीनों से अच्छे दोस्त हैं। हालांकि अब दोनों ने इस दोस्ती के रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का मन बनाते हुए शादी का फैसला किया है। दीया मिर्जा और वैभव रेखी दोनों की ही ये दूसरी शादी है।