शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. govinda congratulated varun dhawan and natasha dalal for their wedding did not attend the wedding
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (15:51 IST)

गोविंदा ने दी वरुण धवन और नताशा दलाल को शादी की बधाई, नहीं हुए थे शादी में शामिल

गोविंदा ने दी वरुण धवन और नताशा दलाल को शादी की बधाई, नहीं हुए थे शादी में शामिल - govinda congratulated varun dhawan and natasha dalal for their wedding did not attend the wedding
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने बीते दिनों अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग सात फेरे लिए। वरुण और नताशा की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नहीं पहुंच पाए थे। कुछ ने इसके लिए कोरोना को वजह बताया तो किसी के आपसी रिश्ते इतने ठीक नहीं थे कि वो वहां शिरकत करें।

 
ऐसे में सबसे पहला नाम एक्टर गोविंदा का है। गोविंदा और डेविड धवन के बीच विवाद किसी से छुपा नहीं है। कभी ये जोड़ी साथ मिलकर सुपरहिट फिल्में दी थीं, लेकिन अब दोनों एक-दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते हैं। हालांकि इन सबके बावजूद डेविड ने बेटे वरुण धवन की शादी में गोविंद को इन्वाइट किया गया था, लेकिन वह शरीक नहीं हुए।
 
जिसके बाद धवन परिवार ने गोविंदा को एक खास नोट भेजा है। जिसपर अब गोविंदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस खास नोट में धवन परिवार ने लिखा था हमने परिवार की मौजूदगी में 21 जनवरी 2021 को शादी की और आपको बहुत मिस किया। वरुण और नताशा के लिए नई शुरुआत। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
 
इस नोट की तस्वीर शेयर करते गोविंदा ने लिखा, थैंक्यू, बेटा भगवान आप दोनों, वरुण धवन और नताशा दलाल को आशीर्वाद दें।
 
कुछ समय पहले गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान डेविड धवन के साथ अपने विवाद को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, राजनीति छोड़ने के बाद मैं थोड़ा परेशान रहने लगा था। उस समय मेरे सेक्रेटरी, डेविड धवन संग काम कर रहे थे। एक दिन सेक्रेटरी मेरे पास बैठे थे। तभी डेविड धवन का फोन आया। फोन को मैंने उनसे स्पीकर पर रखने के लिए कहा।
 
मैंने सुना कि डेविड धवन कह रहे थे कि चीची (गोविंदा) बहुत सवाल करने लगा है। इतने सवाल कि मेरा दिल नहीं है उसके साथ काम करूं। ये बात सुनकर मेरा दिल टूट गया और मैंने कुछ महीनों के लिए उनसे बात नहीं की। 4-5 महीने के बाद मैंने फिर उन्हें पूछने के लिए कॉल किया कि क्या वह अपनी किसी फिल्म में मुझे गेस्ट अपीयरेंस का रोल देंगे। लेकिन उन्होंने मुझे कभी कॉल बैक नहीं किया।
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : गधी का दूध और राजनीति