मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 pavitra punia shares romantic pic with eijaz khan after his eviction
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (15:28 IST)

Bigg Boss 14 : एजाज खान के बेघर होने पर पवित्रा पुनिया बोलीं- ट्रॉफी तो मेरे ही पास है

Bigg Boss 14 : एजाज खान के बेघर होने पर पवित्रा पुनिया बोलीं- ट्रॉफी तो मेरे ही पास है - bigg boss 14 pavitra punia shares romantic pic with eijaz khan after his eviction
'बिग बॉस 14' अपने फिनाले से कुछ दिन ही दूर है। ऐसे में शो में हर दिन कुछ मजेदार देखने को मिल रहा है। अभिनव शुक्ला के बाद अब शो से देवोलीना भट्टाचार्जी बाहर हो चुकी हैं। देवोलीना के बाहर जाने से एजाज खान भी अब शो का हिस्सा नहीं है। 

 
देवोलीना भट्टाचार्जी शो में एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर एंट्री ली थी। वहीं दूसरी तरफ एजाज के घर से एविक्ट हो जाने के बाद टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने रिएक्शन दिया है। पवित्रा पुनिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एजाज और अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर की है।
 
तस्वीर शेयर करते हुए देवो‍लीना ने लिखा, 'जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो लगता है कि पूरा ज़ू मेरे साथ है। ट्रॉफी तो मेरे ही पास है, मोहब्बत की।'
 
पवित्रा ने यह पोस्ट वैलेंटाइन डे के मौके पर एजाज के घर से बेघर होने के बाद किया है। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में देवोलीना भट्टाचार्जी के अलावा राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत के नाम शामिल थे। लेकिन निक्की और राखी दोनों बिग बॉस 14 के फाइनल में पहुंच चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
गोविंदा ने दी वरुण धवन और नताशा दलाल को शादी की बधाई, नहीं हुए थे शादी में शामिल