• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham gets injured while doing an action scene on film set attack
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (12:51 IST)

'अटैक' के सेट पर एक्शन सीन शूट करते वक्त घायल हुए जॉन अब्राहम, शेयर किया वीडियो

'अटैक' के सेट पर एक्शन सीन शूट करते वक्त घायल हुए जॉन अब्राहम, शेयर किया वीडियो - john abraham gets injured while doing an action scene on film set attack
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। वे इन दिनों 'अटैक' की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। जॉन अब्राहम ना केवल एक फिटनेस आइकॉन हैं बल्कि अपने दमदार अभिनय से भी वो लोगों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

 
रोल को रीयलिस्टिक बनाने के लिए जॉन हर लेवल पर जाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसी कोशिश में अब जॉन को फिल्म सेट पर घायल होना पड़ा है। जिसका वीडियो अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 
दरअसल जॉन अब्राहम को फिल्म अटैक में एक्शन सीन फिल्माते हुए चोट लगी है। जिसके चलते उनके सिर से खून भी बहने लगा। जिसका वीडियो जॉन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 
जॉन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जिस तरह ये शुरू हुआ और जिस तरह से आगे जा रहा है। काफी मजा आ रहा है। हर हिस्से में मस्ती है। इस वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट बताता है कि ये लाल रंग असल में एक ब्लड है।
 
इससे पहले भी जॉन ने फिल्म अटैक के सेट से बाइक चलाते हुए वीडियो शेयर किया था। जिसमें जॉन का का लुक देखते ही बन रहा है। 
 
बता दें कि फिल्म 'अटैक' में जॉन अब्राहम के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.। इस फिल्म को खुद जॉन अब्राहम, जयंतिलाल गड़ा और अजय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा जॉन अब्राहम जल्द ही दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
राज कुंद्रा ने सबके सामने खोला बेडरूम सीक्रेट, शर्म से लाल हुईं शिल्पा शेट्टी