रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty husband raj kundra reveals bedroom secret actress shares video
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (13:03 IST)

राज कुंद्रा ने सबके सामने खोला बेडरूम सीक्रेट, शर्म से लाल हुईं शिल्पा शेट्टी

Raj Kundra
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक हैं। इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग हर किसी का दिल जीत ले जाती है। कपल अक्सर अपने मजेदार वीडियोज और मीम्स से फैंस को हंसाते है। हाल ही वैलेंटाइन्स डे के मौके पर भी शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर राज के साथ कुछ फनी वीडियोज़ शेयर किए हैं जिसमें शिल्पा राज का एक राज़ खोलती दिख रही हैं।

 
वहीं राज कुंद्रा ने भी बातों-बातों में अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर कर देते है, वहीं शिल्पा ये सुनकर शिल्पा चौंक जाती हैं और शर्म से लाल हो जाती हैं। ये वीडियो उनके एक कॉन्टेस्ट के तहत लिया गया है। वैलेंटाइन डे के मौके पर इस पावर कपल ने यॉर ड्रीम स्टोरी शेयर करने का एक कॉन्टेस्ट रखा था। 
 
वीडियो में राज, शिल्पा से पूछते हैं कि उनका फेवरेट जॉनर कौन सा है। जिस पर वो गैस करते हुए कहते हैं- फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे। ये सुनते ही शिल्पा के चेहरे से हवाइयां उड़ जाती है। इसके बाद राज कहते हैं- सॉरी, ये हमारा बेडरुम सीक्रेट है। इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा- इनकी तरह कोई ऐसा ढूंढों जो तुम्हें एक ही वक्त हंसा भी सके और पागल भी कर सके।
 
बता दें कि जब शिल्पा और राज की सगाई हुई थी तो राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी पहनाई थी। शिल्पा ने शादी में तकरीबन 50 लाख रुपए का लहंगा पहना था। शिल्पा की ये पहली शादी और राज कुंद्रा की दूसरी शादी थी। राज ने शिल्पा से पहले 2003 में कविता से शादी की थी। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया था।
 
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं। शिल्पा प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 में दिखाई देंगी वहीं, वो फिल्म निकम्मा में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वे भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ स्क्रीन पर दिखेंगी। 
 
ये भी पढ़ें
राजीव कपूर के निधन के कुछ दिन बाद रणधीर कपूर के बर्थडे पर हुई पार्टी, यूजर्स बोले- जश्न कैसे मन सकता है...