• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dhanushs tamil telugu bilingual film titled sir
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (16:05 IST)

धनुष ने की अपनी अगली साउथ फिल्म 'सर' की घोषणा

धनुष ने की अपनी अगली साउथ फिल्म 'सर' की घोषणा - dhanushs tamil telugu bilingual film titled sir
साउथ स्टार धनुष जल्द ही सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाले हैं। इसी बीच धनुष ने अपनी नई तेलुगु-तमिल फिल्म 'सर' की घोषणा भी कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन वेंकी अतलुरी कर रहे हैं।

 
उन्होंने ही इसकी पटकथा भी लिखी है। धनुष ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया, जिसकी पृष्ठभूमि एक जूनियर कॉलेज की है। वीडियो में निर्माताओं ने बताया कि इस फिल्म में एक आम आदमी (धनुष) की कहानी है। पोस्टर के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
 
फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में बनाया जाएगा। धनुष इसके तमिल वर्जन में मुख्य कलाकार होंगे। 
 
धनुष हिन्दी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की रिलीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सारा अली खान भी उनके साथ हैं। आनंद एल राय की यह फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
5जी मामला : सिंगल बेंच के फैसले को जूही चावला ने दी हाईकोर्ट में चुनौती, इस दिन होगी सुनवाई