शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dhanush will be seen as a journalist in film maaran
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जनवरी 2022 (16:23 IST)

फिल्म 'मारन' में यह किरदार निभाते नजर आएंगे धनुष, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

फिल्म 'मारन' में यह किरदार निभाते नजर आएंगे धनुष, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज - dhanush will be seen as a journalist in film maaran
साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'मारन' ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है। फिल्म के मेकर्स पहले इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज करना चाहते थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया है।

बताया जा रहा है कि फिल्म 'मारन' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में धनुष एक खोजी पत्रकार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। कार्तिक नरेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मारन’ में धनुष के साथ मालविका मोहनन मास्टर महेंद्रन, समुथीराकनी, स्मृति वेंकट और कृष्ण कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
 
फिल्म 'मारन' के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने से धनुष की एक तरह से ओटीटी पर हैट्रिक हो गई है। उनकी सिनेमाघरों में रिलीज आखिरी फिल्म करनन रही। इसके बाद उनकी ‍फिल्म जगमे थंडीरम, अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। 
 
ये भी पढ़ें
दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर किया पंजाबी गाने का वीडियो, फैंस को दिया यह टास्क