शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonal chauhan lead role with akkineni nagarjuna in the ghost
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जनवरी 2022 (15:59 IST)

नागार्जुन की 'द घोस्ट' में नजर आएंगी यह खूबसूरत अदाकारा!

नागार्जुन की 'द घोस्ट' में नजर आएंगी यह खूबसूरत अदाकारा! - sonal chauhan lead role with akkineni nagarjuna in the ghost
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस साउथ स्टार नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्‍ट' में काम करने वाली थीह लेकिन बात नहीं बन सकी। पहले फिल्‍म में जैकलीन, नागार्जुन के साथ लीड रोल में नजर आने वाली थीं। बताया जा रहा है कि जैकलीन की जगह अब यह ऑफर सोनल चौहान को दिया गया है।

 
मेकर्स का मानना है कि फिल्‍म में नागार्जुन के अपोजिट सोनल एकदम सही रहेंगी। सोनल और नागार्जुन की जोड़ी फ्रेश है। मेकर्स का मानना है कि नागार्जुन और सोनल की केमिस्ट्री खूब जमेगी।
 
यह भी खबरें हैं कि इससे पहले काजल अग्रवाल यह रोल निभाने वाली थीं। लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते काजल ने यह रोल करने से मना कर दिया। जिसके बाद यह ऑफर जैकलीन को मिला। लेकिन अपने बिजी शेड्यूल की वजह से जैकलीन भी इस फिल्म में काम नहीं कर पाईं। 
 
बता दें कि सोनल चौहान ने हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आप का सुरूर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। सोनल चौहान ने फिल्म 'जन्नत' से जबरदस्त पहचान हासिल की। इस फिल्म में वह इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'मारन' में यह किरदार निभाते नजर आएंगे धनुष, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज