• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shivaji satam is not getting work from industry
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जनवरी 2022 (14:55 IST)

एसीपी प्रद्युमन के पास नहीं है काम, शिवाजी साटम बोले- घर में रहकर थक गया हूं

एसीपी प्रद्युमन के पास नहीं है काम, शिवाजी साटम बोले- घर में रहकर थक गया हूं - shivaji satam is not getting work from industry
टीवी शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले एक्टर ‍शिवाजी साटम लंबे समय से पर्दे से दूर है। टीवी के साथ-साथ शिवाजी कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें लोग सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन के नाम से ही पहचानते हैं।
 
इन दिनों शिवाजी साटम के पा काम नहीं है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने हाल में अपने इंटरव्यू में किया है। शिवाजी ने बताया कि उन्हें ज्यादातर 'पुलिस' के रोल ही ऑफर किए गए थे, जो वह अब और नहीं करना चाहते थे। 
 
शिवाजी साटम ने कहा, मैं ये नहीं कह सकता कि मुझे बेहिसाब काम मिल रहा है। काम नहीं है तो नहीं है। मेरे पास जो एक आधे रोल आते हैं, वो कोई खास नहीं होते हैं। एक या दो प्रस्ताव थे लेकिन वे दिलचस्प नहीं थे और मैंने हमेशा से ऐसे प्रोजेक्ट किए हैं, जिन्हें करने में मुझे मजा आता है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मुझे टाइपकास्ट किया गया था। क्योंकि मुझे सिर्फ पुलिस के रोल ही ऑफर किए जा रहे थे। मैं लगभग दो दशकों से पुलिस का किरदार निभा रहा हूं और अब मैं एक ही भूमिका को बार-बार नहीं कर सकता।
 
शिवाजी साटामा ने सीआईडी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, अगर शो शुरू होता है, तो मैं प्रोजेक्ट करने के लिए सबसे पहले खड़ा रहुंगा। मैं एसीपी प्रद्युमन का किरदार को निभाते-निभाते नहीं थक रहा था, बल्कि घर में रहकर थक चुका हूं। 
 
बता दें कि शिवाजी साटम ने 1980 में टीवी सीरीज 'रिश्ते-नाते' से अपनी शुरुआत की थी। वह वास्तव, कुरुक्षेत्र, 100 दिन और हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
साल 2022 में बहुत बिजी हैं मनोज बाजपेयी, नई स्क्रिप्ट पढ़ना किया बंद