गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan driver dies heart attack actor shared emotional video
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जनवरी 2022 (13:32 IST)

ड्राइवर के अचानक निधन से वरुण धवन बेहद दुखी, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

ड्राइवर के अचानक निधन से वरुण धवन बेहद दुखी, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो - varun dhawan driver dies heart attack actor shared emotional video
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपने ड्राइवर के अचानक निधन से बेहद दुखी है। वरुण धवन के ड्राइवर मनोज का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 

 
खबरों के अनुसार ड्राइवर मनोज वरुण को एक ब्रांड शूट के लिए महबूब स्टूडियो लेकर गए थे, जहां अचानक उनके सीने में दर्द होना शुरू हो गया। इसके बाद मनोज को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
ड्राइवर मनोज के निधन के बाद वरुण धवन ने एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें याद किया है। इस वीडियो में एक फंक्शन के दौरान वरुण मनोज को स्टेज पर बुलाकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वह बता रहे हैं कि मनोज उनके सबसे करीब है। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, मनोज मेरी जिंदगी में पिछले 26 साल से था। वह मेरा सब कुछ था। मेरे पास अपना दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग उन्हें उनकी अद्भुत बुद्धि, हास्य और जीवन के लिए उनके जुनून के लिए याद रखें। मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा मनोज दादा।
 
मनोज वरुण धवन के बेहद करीब थे। वह वरुण के निधन से काफी दुखी हैं और बुरी तरह से भावनात्मक तौर पर टूट गए हैं। वरुण के पिता डेविड धवन ने भी वरुण से बात की है और उन्हें सांत्वना दी। डेविड ने वरुण से मनोज के परिवार की देखभाल करने का वादा किया। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन आखिरी बार अपने पिता डेविड धवन की‍ फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आए थे। वह जल्द ही जुग जुग जियो और भेड़िया जैसी फिल्मों में दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो ने 'अनपॉज्ड : नया सफर' का एक नया गाना किया रिलीज