शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan film shooting indore disturb exam students protest
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जनवरी 2022 (11:57 IST)

सारा अली खान की फिल्म की शूटिंग के दौरान छात्रों का हंगामा, कॉलेज को बनाया कोर्ट

सारा अली खान की फिल्म की शूटिंग के दौरान छात्रों का हंगामा, कॉलेज को बनाया कोर्ट - sara ali khan film shooting indore disturb exam students protest
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल बीते कई दिनों से इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुका छुपी 2' की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों ही स्टार्स इंदौर की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए लोगों का मजमा लग जाता है।

 
हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हंगामा हो गया। दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में चल रही थी। वहीं कॉलेज में एग्जाम भी चल रही थी। शूटिंग की वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया। 
 
खबरों के अनुसार क्रिश्चियन कॉलेज में फैमिली कोर्ट का सेट बनाया गया था। इससे शहर के बाहर से यहां परीक्षा देने आए छात्र गफलत में पड़ गए और काफी देर तक कॉलेज खोजते रहे। वहीं आरोप लगाया जा रहा है कि शूटिंग की वजह से परीक्षा देने आए कई छात्र-छात्राओं को कॉलेज के गेट पर ही रोक दिया गया।
 
परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले छात्रों को प्रवेश दिया गया। इससे कई बच्चे अपनी क्लास और सीट के लिए परेशान होते रहे। कॉलेज में बैठक व्यवस्था की जानकारी देने के लिए ना तो कोई बोर्ड लगाया गया और ना ही कोई जिम्मेदार स्टाफ नज़र आया। 
 
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं जाह्नवी कपूर, हॉट तस्वीरें वायरल