गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhoot Police starring Saif Ali Khan and Arjun kapoor will be TV Premier on 23 January
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (17:35 IST)

भूत-पुलिस अब टीवी पर, सैफ-अर्जुन ने कहा ऐसी हॉरर फिल्म जो परिवार के साथ देखी जा सकती है

भूत पुलिस अब टीवी पर प्रीमियर होने के लिए तैयार है। 23 जनवरी को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर फिल्म भूत पुलिस दिखाई जाएगी।

Bhoot Police starring Saif Ali Khan and Arjun kapoor will be TV Premier on 23 January भूत-पुलिस अब टीवी पर, सैफ-अर्जुन ने कहा ऐसी हॉरर फिल्म जो परिवार के साथ देखी जा सकती है - Bhoot Police starring Saif Ali Khan and Arjun kapoor will be TV Premier on 23 January
फिल्म भूत पुलिस अब टीवी पर प्रीमियर होने के लिए तैयार है। हँसी के साथ डर का तड़का लगाती इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया और अब फिर से अपने परिवार के साथ बैठकर टीवी पर भूत पुलिस की इस लुक्का-छुप्पी का लुत्फ लेने का पल आ गया है। 23 जनवरी को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर फिल्म भूत पुलिस दिखाई जाएगी। 
 
सैफ अली खान इस फ़िल्म में बेहद दिलचस्प किरदार निभा चुके हैं जिन्हें भूत प्रेत पर कतई विश्वास नही हैं। सैफ कहते हैं- "मैं बहुत उत्साहित हूं कि भूत पुलिस फिल्म का स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा हैं। हम चाहते हैं कि सभी लोग इस फिल्म को देखें जिससे कलाकारों के हुनर का विस्तार बड़े पैमाने पर हो सके। मुझे टेलीविज़न देखना काफी पसंद हैं। ये मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं और मुझे आशा हैं कि लोगो को मजा आएगा इस फ़िल्म को देखते वक़्त। सबसे खास बात फ़िल्म की ये है कि ये पारिवारिक फ़िल्म है। ऐसा बहुत कम होता है कि कोई फिल्म कम डरावनी हो और परिवार के साथ बैठकर देखी जा सके। बच्चे इस फिल्म को देख एन्जॉय करेंगे। मुझे लगता हैं कि टीवी पर यह फ़िल्म और ज्यादा सफल होगी । 
 
अर्जुन कपूर के साथ अपनी उम्दा बॉन्डिंग पर सैफ कहते हैं कि "अर्जुन और मेरा कैमरे के पीछे भी एक अनोखा रिश्ता है। वह मेरे पारिवारिक मित्र हैं और हम एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं। कैमरे के सामने हम एक दूसरे को हल्के से बिल्कुल नहीं लेते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। हमने एक साथ काफी अच्छा समय बिताया जिसे फिल्म में देखा जा सकता हैं।"
 
पहली बार हॉरर-कॉमिक शैली फिल्म में काम करके अर्जुन बताते हैं "ये एक ऐसा जॉनर नही है जो मैं स्क्रिप्ट के हिसाब से देख रहा था। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी और पढ़ी, मुझे सबसे अच्छी बात दो भाइयों के बीच की साझेदारी की लगी। खासकर उनके बीच का मनमुटाव, भाईचारा, प्यार, नफरत और उनके साहस की कहानी मुझे काफी पसंद आई। मेरा जो किरदार हैं वो डायरेक्टर का विज़न है और मैं शुक्रगुजार हूं कि फ़िल्म मेरे पास उस पॉइंट पर आई जब मैं सैफ के जुनूनियत को जानता हूं और इंडस्ट्री में सब जानते हैं कि सैफ स्क्रिप्ट के मामले में बहुत तेज हैं।' 
 
फिल्म भूत पुलिस के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर पर अर्जुन कहते हैं कि "भूत पुलिस एक पारिवारिक फिल्म हैं जो बच्चों के साथ भी देखी जा सकती हैं। आमतौर पर होरर-कॉमिक फिल्मे बच्चों के साथ नही देखी जा सकती क्योंकि उनके एडल्ट कंटेंट की वजह से। पर ये एक ऐसी फिल्म हैं जो परिवार के साथ मिलकर देखी जा सकती है।' 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार हैं रियल हीरो, सिनेमाघरों को मुसीबत से निकालने के लिए हमेशा आते हैं आगे