मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. AKSHAY KUMAR film BACHCHAN PANDEY RELEASE DATE arrives in cinemas on 18 March
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (15:46 IST)

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट अनाउंस, देखिए नए पोस्टर्स

AKSHAY KUMAR film BACHCHAN PANDEY RELEASE DATE arrives in cinemas on 18 March  अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट अनाउंस, होली पर होगा धमाका - AKSHAY KUMAR film BACHCHAN PANDEY RELEASE DATE arrives in cinemas on 18 March
अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बच्चन पांडे' बन कर तैयार है। इस फिल्म का इंतजार अक्षय के फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। आज इसकी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। होली पर 18 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
संभव है कि देश में तब तक कोरोना के मामले कम हो जाए। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म के मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है। 
 
इस फिल्म में अक्षय के अलावा भी कई कलाकार हैं। हीरोइन के रूप में जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन नजर आएंगे। साथ ही अरशद वारसी भी कॉमिक रोल में नजर आएंगे। पंकज त्रिपाठी जैसे अभिनेता का भी फिल्म में सशक्त रोल है। 
 
फ़िल्म के एक पोस्टर में अक्षय लोगों के ग्रुप के साथ बंदूक से आकाश में इशारा करते हुए एक ट्रक पर बैठे नज़र आ रहे हैं, वहीं दूसरे में, सुपरस्टार के गले में चैन और हाथ में बंदूकों व हथियारों से भरा बैग देखा जा सकता है। 'एंटरटेनमेंट', 'हाउसफुल 3' और 'हाउसफुल 4' के बाद साजिद नाडियाडवाला की 'बच्चन पांडे' फरहाद सामजी के साथ अक्षय कुमार के चौथे सहयोग का प्रतीक है।
क्या है कहानी? 
फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में हैं जो एक्टर बनना चाहता है। कृति सेनन पत्रकार के रोल में हैं जो फिल्म का डायरेक्टर बनना चाहती है। इसी को लेकर एक्शन और हास्य का तानाबाना बुना गया  है। 
ये भी पढ़ें
गणपत के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म में भी कृति सेनन करेंगी एक्शन