बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone trolled for share a post on depression after death of sushant singh rajput
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अगस्त 2020 (07:38 IST)

सुशांत की मौत के बाद दीपिका पादुकोण को भारी पड़ा डिप्रेशन पर बात करना, जमकर हुई ट्रोल

सुशांत की मौत के बाद दीपिका पादुकोण को भारी पड़ा डिप्रेशन पर बात करना, जमकर हुई ट्रोल - deepika padukone trolled for share a post on depression after death of sushant singh rajput
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई सेलेब्स को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। वहीं अब दीपिका पादुकोण को भी सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों द्वारा ट्रोल‍ किया जा रहा है।

 
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दीपिका ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक्टर को श्रद्धाजंलि देते हुए डिप्रेशन को लेकर कई सारी बातों का जिक्र किया था। हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी बाते पसंद नहीं आई और डिप्रेशन को लेकर अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। 
 
सुशांत के फैंस ने इस बात का भी दावा किया कि 14 जून की शाम से दीपिका ने कई ट्वीट्स किए और इस बात को साबित करने का प्रयास किया कि सुशांत तनाव से जूझ रहे थे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, जय हिंद वंदे मातरम– पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, दीपिका डिप्रेशन की बात दोहराने लगी, डॉक्टर्स गायब हो गए, महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय और डीसीपी इसे सुसाइड करार देने लगे। सिस्टम में कुछ बहुत गलत हो रहा है। हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं, हम न्याय की मांग करते हैं।

वहीं एक अन्य यूजर ने दीपिका को टैग करते हुए लिखा, उम्मीद है कि आप तनावग्रस्त नहीं है? यूं ही पूछा! सुशांत के एक और प्रशंसक ने लिखा, 14 जून की शाम से सुशांत के नाम पर डिप्रेशन की मनगढ़ंत कहानी बुनकर इसका गलत फायदा उठाने के लिए जनता दीपिका पादुकोण से नफरत करती है। तुम्हें शर्म आनी चाहिए दीपिका, तुम्हारा भी एक परिवार है, इस तरह की अमानवीय हरकत तुमने कैसे की? 
 






बता दें कि दीपिका ने पोस्ट कर लिखा था, अन्य बीमारी की तरह डिप्रेशन भी एक बीमारी है। दीपिका ने इससे पहले एक और पोस्ट में लिखा था कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसे मानसिक बीमारी का खुद अनुभव हुआ है, मैं मदद के लिए आगे आने और समस्या साझा करने पर जोर देती हूं। ऐसे समय में बात करें, अपनी परेशानी शेयर करें और जाहिर करें। दूसरों की मदद लें। आप इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं, याद रखें। इसमें हम एक साथ हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात उम्मीद है। 
 
दीपिका ने 15 जून को ट्वीट किया, 'मेरे बाद दोहराएं– अवसाद एक बीमारी है।' 16 जून को उन्होंने फिर से ट्वीट कर कहा, 'मेरे बाद दोहराएं– अवसाद मानसिक बीमारी का एक रूप है।' मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद को लेकर दीपिका 21 जून तक ट्वीट करती रहीं।
 
ये भी पढ़ें
असम और बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, दान किए इतने करोड़ रुपए