रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan planted gulmohar tree on the birthday of his mother
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (15:32 IST)

तूफान में गिरा था 44 साल पुराना पेड़, अमिताभ बच्चन ने अपनी मां की याद में उसी जगह लगाया गुलमोहर का पेड़

तूफान में गिरा था 44 साल पुराना पेड़, अमिताभ बच्चन ने अपनी मां की याद में उसी जगह लगाया गुलमोहर का पेड़ - amitabh bachchan planted gulmohar tree on the birthday of his mother
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अस्पातल से डिस्चार्ज होने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में अमिताभ बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां के नाम से एक गुलमोहर का पेड़ अपने बंगले में लगाया है।

 
इस पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास चीजों का जिक्र भी किया। अमिताभ ने लिखा, 1976 में जब हमने अपना पहला घर प्रतिक्षा खरीदा तो मैंने एक गुलमोहर का पौधा लगाया था लेकिन हाल ही में आए तूफान ने इस पेड़ को गिरा दिया।अपनी मां के जन्मदिन पर यानी 12 अगस्त को मैंने एक बार फिर से अपनी मां के नाम का गुलमोहर का पौधा लगाया है। 
 
अमिताभ बच्चन ने पेड़ लगाते हुए कई तस्वीरें भी शेयर की है। साथ ही कैप्शन में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की खूबसूरत सी कविता भी शेयर की है। उन्होंने लिखा, जो बसे हैं वे उजड़ते हैं, प्रकृति के जड़ नियम से, पर किसी उजड़े हुए को, फिर बसाना कब मना है?...है अन्धेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है?
 
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर खास चीज को अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद काम पर लौटीं करीना कपूर, चेहरे पर दिखी खुशी