बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor is back to work after announcing her pregnancy photo viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (15:59 IST)

प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद काम पर लौटीं करीना कपूर, चेहरे पर दिखी खुशी

प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद काम पर लौटीं करीना कपूर, चेहरे पर दिखी खुशी - kareena kapoor is back to work after announcing her pregnancy photo viral
बॉलीवुड एक्ट्रेसकरीना कपूर ने हाल ही में सभी गुड न्यूज दी है क वह दूसरी बार मां बनने वाली है। करीना की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद वो सुर्खियों में हैं। इस अनाउंसमेंट के साथ ही वे अपने काम पर भी लौट चुकी हैं। करीना की मेकअप-आर्ट‍िस्ट ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर यह हिंट दिया है।

 
करीना की मेकअप-आर्ट‍िस्ट ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'टीम के साथ वापस आ गई हूं, बहुत मिस किया #covidshoot #after5months'
 
तस्वीर में करीना बिना मास्क के शूट के लिए तैयार नजर आ रही हैं। वे काफी खुश दिखाई दे रही हैं। ऑफ-व्हाइट सलवार सूट पहने करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखा जा सकता है।
 
वहीं करीना कपूर ने भी अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है। प्रेग्नेंसी के एलान के बाद करीना ने अपनी ये पहली तस्वीर साझा की है। करीना ने कैप्शन में लिखा- 'एक और दिन, एक और शूट, एक और मेरी पसंदीदा सेल्फी।'
 
बता दें कि 12 अगस्त को करीना और सैफ अली खान ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर कहा था कि 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम जल्द ही अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने वाले हैं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।'
 
इस ऐलान के बाद से ही कपल को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। फिल्मों की बात करें तो करीना की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है। इसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें
गुंजन सक्सेना - द कारगिल गर्ल : ‍फिल्म समीक्षा