गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kapil sharma to make digital debut with sony liv new show
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अगस्त 2020 (06:51 IST)

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे कपिल शर्मा, इस शो में आएंगे नजर!

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे कपिल शर्मा, इस शो में आएंगे नजर! - kapil sharma to make digital debut with sony liv new show
कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब दिल जीता है। वह फिल्मों में भी हाथ आजमां चुके हैं। अब खबर आ रही है ‍कि कपिल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने की तैयार कर ली है।

 
खबरों के अनुसार कपिल शर्मा पिछले काफी समय से एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने सोनी लिव एप के एक शो के लिए हामी भर दी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्टैंड-अप शो नहीं, बल्कि एक कॉमेडी शो होगा। इसे अगस्त के अंत तक शुरु किया जा सकता है। कपिल इस शो के पहले सीजन की शूटिंग 60 दिनों में खत्म करेंगे।
बताया जा रहा है कि पहले सीजन को दर्शकों के बीच कैसी प्रतिक्रिया हासिल होती है। इसके बाद शो के दूसरे सीजन को बनाने को लेकर कोई फैसला किया जाएगा। हालांकि, इस शो को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
 
इस नए शो को 'दादी की शादी' बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग बीते साल वर्ष ही हो चुकी थी। कपिल ने इस साल की शुरुआत में ही इस शो के लिए हामी भी भर दी थी। इसके बाद अप्रैल में इस शो की शूटिंग खत्म करनी थी, लेकिन कोरोनावायरस और लॉकडाउन ने सारी योजना पर पानी फेर दिया।
 
बता दें कि लॉकडाउन हटने के बाद कपिल अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। कोरोना संबंधी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए कपिल शर्मा ने अपनी टीम के साथ सेलिब्रिटिज के साथ एपिसोड्स भी शूट किए। लॉकडाउन के बाद कपिल के शो की टीआरपी फिर बढ़ने लगी है।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत की मौत के बाद दीपिका पादुकोण को भारी पड़ा डिप्रेशन पर बात करना, जमकर हुई ट्रोल