मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone shared beautiful photos of spain as she shoots for pathan
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मार्च 2022 (17:00 IST)

स्पेन में 'पठान' की शूटिंग कर रहीं दीपिका पादुकोण, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

स्पेन में 'पठान' की शूटिंग कर रहीं दीपिका पादुकोण, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें - deepika padukone shared beautiful photos of spain as she shoots for pathan
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 'गहराइयां' की रिलीज के बाद अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गई हैं। दीपिका शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस स्पेन गई हुई हैं।

 
दीपिका पादुकोण ने स्पेन की कई सारी तस्वीरें साझा की है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से पहली तस्वीर में दीपिका ने नीले समंदर की फोटो शेयर की हैं। जिसे उन्होंने कैप्शन दिया 'इस्केप टाइम'।
 


वहीं कुछ तस्वीरें स्पेन के जगमगाते शहर की है, जिसके जरिए दीपिका ने सिटी लाइट्स को दिखाने की कोशिश की है। इसके अलावा दीपिका ने पेड़- पौधो से भरा एक बूमर रैंग भी शेयर किया है।
 
इसके साथ ही दीपिका ने बिना मेकअप अपनी एक तस्वीर भी साझा की है और कैप्शन में लिखा, 'लेजी संडे।' 
 
बता दें कि हाल ही में फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज हुआ है। फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा दीपिका रितिक रोशन के साथ 'फाइयर' में नजर आने वाली हैं। दीपिका के पास द इंटर्न का हिन्दी रीमेक और नाग अश्विन की भी एक फिल्म है।
 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन को पसंद आया गर्लफ्रेंड सबा आजाद का बंगाली गाना, तारीफ में कही यह बात