• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan comment on rumoured girlfriend saba azad bangla song video
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मार्च 2022 (17:36 IST)

रितिक रोशन को पसंद आया गर्लफ्रेंड सबा आजाद का बंगाली गाना, तारीफ में कही यह बात

रितिक रोशन को पसंद आया गर्लफ्रेंड सबा आजाद का बंगाली गाना, तारीफ में कही यह बात | hrithik roshan comment on rumoured girlfriend saba azad bangla song video
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते कई दिनों से रितिक का नाम एक्ट्रेस सबा आजाद संग जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया है। इतना ही नहीं सबा रितिक की फैमिली संग भी टाइम बिता रही हैं।

 
भले ही रितिक और सबा ने अपने रिश्ते के बारे में अब तक कुछ न कहा हो, लेकिन दोनों के अफेयर की खबरें जमकर वायरल हो रही है। बीते दिनों रितिक ने सबा आजाद को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। अब एक्टर ने सबा की पोस्ट पर कमेंट किया है। 
 
हाल ही में सबा आजाद ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म का गाना गाती नजर आ रही हैं। सबा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'घर पर बीमार हूं, गाने के अलावा कुछ भी करने की एनर्जी नहीं है। जब मैं छोटी थी तो मेरे पेरेंट्स ने कैसेट टेप लाकर दिया था और क्लासिक रे फिल्म्स का साउंडट्रैक। जिसके बाद हम फेस्टिवल पर फिल्में देखा करते थे।
 
सबा ने लिखा, उस समय मुझे बांग्ला बिल्कुल भी समझ नहीं आया करती थी। मगर फिर भी वह मेरी फेवरेट कैसेट बन गई थी। मैंने हर गाने के लिरिक्स याद कर लिए थे। बिना उन शब्दों का मतलब समझे। म्यूजिक के लिए ये ही चीज होती है ना।भाषा मायने नहीं रखती है अगर ये आपको मूव करती है तो।
 
उन्होंने लिखा, कुछ समय पहले दोस्तों के साथ घर पर गाना गाते हुए मुझे ये महसूस हुआ कि मुझ अभी भी वो सब याद है जैसे कि वो मेरे दिमाग से कभी निकला ही ना हो। 
 
सबा की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं उनके कथित बॉयफ्रेंड रितिक रोशन ने भी कमेंट करते हुए‍ लिखा, 'तुम एक अद्भुत इंसान हो।' इतना ही नहीं सबा ने रितिक को जवाब देते हुए लिखा, 'और तुम सबसे दयालु हो।'
 
बीते दिनों सबा आजाद रितिक रोशन की फैमिली संग लंच पर पहुंची थीं। इसके बाद जब सबा आजाद बीमारी हुईं तब रितिक की फैमिली ने एक्ट्रेस के लिशए टेस्टी खाना भी भेजा था। 
 
ये भी पढ़ें
दीपिका-कंगना-तापसी-आलिया-विद्या: हीरो से कहीं आगे हैं ये हीरोइन