शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after amitabh bachchan nagraj manjule wants to work with aamir khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मार्च 2022 (16:32 IST)

अमिताभ बच्चन के बाद अब आमिर खान के साथ काम करना चाहते हैं 'झुंड' के निर्देशक नागराज मंजुले

अमिताभ बच्चन के बाद अब आमिर खान के साथ काम करना चाहते हैं 'झुंड' के निर्देशक नागराज मंजुले | after amitabh bachchan nagraj manjule wants to work with aamir khan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है। फिल्म में अमिताभ एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं। फिल्म को दर्शकों के साथ सेलेब्स की भी खूब तारीफ मिल रही हैं।

 
फिल्म झुंड एक एनजीओ के फाउंडर विजय बरसे की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ एक एनजीओ के फाउंडर विजय बरसे की भूमिका में हैं। विजय बरसे 'स्लम सॉकर' एनजीओ के संस्थापक हैं। विजय बरसे ने अपने एनजीओ के जरिए स्लम के बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी है। इसके साथ ही वह उनकी जिंदगी को संवारने का काम करते हैं।
 
अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की इच्छा पूरी होने के बाद जब नागराज मंजुले से पूछा गया कि अब उनकी लिस्ट में कौन-कौन से कलाकार हैं, जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं। 
 
इस पर नागराज मंजुले ने कहा, मैं आमिर खान, नसीर सर के साथ काम करने को उत्सुक हूं। रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी बेहतरीन अभिनेता हैं, मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा। मैं बहुत सारे अभिनेताओं के साथ काम करना चाहता हूं।
 
हाल ही में खबर आई थी कि‍ फिल्म झुंड अमिताभ के पास जाने से पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी। फिल्म की कहानी सुनने के बाद उन्होंने इसे न सिर्फ अमिताभ के पास भेजी बल्कि इस भूमिका को‍ निभाने के लिए भी अमिताभ को मनाया। आमिर खान को यकीन था कि निर्देशक और एक्टर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर कुछ मैजिक क्रिएट करेगी।
 
ये भी पढ़ें
'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' एक्टर राजेश श्रृंगारपुरे बोले- महिलाएं एक बड़ी शक्ति हैं