शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. divya aggarwal and varun sood break up
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मार्च 2022 (16:15 IST)

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- सांस लेना चाहती हूं...

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- सांस लेना चाहती हूं... | divya aggarwal and varun sood break up
मनोरंजन जगत में रिश्ते अक्सर बनते‍ बिगड़ते रहते हैं। एमटीवी के शो 'एस ऑफ स्पेस' की विनर दिव्या अग्रवाल और 'स्प्लिट्सविला' फेम वरुण सूद सोशल मीडिया पर अक्सर अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते थे। लेकिन अब इस कपल का ब्रेकअप हो गया है।

 
दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपने ब्रेकअप की जानकारी दी है। दिव्या ने अपना आधा चेहरा दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, जिंदगी एक सर्कस की तरह है। हर किसी को खुश रखने की कोशिश करो और किसी से उम्मीद मत करो। यह सच है, लेकिन क्या होता है, जब खुद से प्यार कम होने लगे। 
 
दिव्या ने लिखा, नहीं, मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए मैं किसी को दोष नहीं देती। मुझे लगता है, हो गया... मैं सांस लेना चाहती हूं और अपने लिए जीना चाहती हूं... ठीक है। मैं इसके द्वारा औपचारिक रूप से घोषणा करती हूं कि मैं इस जीवन में अपने दम पर हूं और मैं अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीने के लिए समय देना चाहती हूं। इससे बाहर निकलना सिर्फ मेरी पसंद है। मैं वास्तव में उसके साथ बिताए खुशनुमा पलों को महत्व देती हूं और प्यार करती हूं। वह एक अच्छा लड़का है और हमेशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त रहेगा। मेरे फैसले का सम्मान करें।
 
बता दें कि वरुण ने एक रियलिटी शो के दौरान दिव्या को प्रपोज किया था। दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद लगभग 4 साल से रिलेशनशिप में थे। जब दिव्या अग्रवाल 'बिग बॉस ओटीटी' में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थीं तब उनका हौसला बढ़ाने घर के अंदर वरुण सूद भी गए थे। दोनों की बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते थे।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के बाद अब आमिर खान के साथ काम करना चाहते हैं 'झुंड' के निर्देशक नागराज मंजुले