• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Salman Khan, Shah Rukh Khan
Written By

डील फाइनल तो शाहरुख-सलमान की बराबरी कर लेंगी दीपिका

डील फाइनल तो शाहरुख-सलमान की बराबरी कर लेंगी दीपिका - Deepika Padukone, Salman Khan, Shah Rukh Khan
दीपिका पादुकोण एक दिन के विज्ञापन के के बदले आठ करोड़ रुपये लेने जा रही हैं। यह तीन दिन के विज्ञापन शूट के लिए है। उनकी एक दिन की फीस करीब 2.66 करोड़ रुपए होगी। यदि यह डील फाइनल होती है, तो वे शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान या रणबीर कपूर के बराबर पहुंच जाएंगी। 
चर्चा है कि यह एंडोर्समेंट डील एक एयरलाइन कंपनी के साथ चल रही है। यदि दीपिका इस डील को साइन करती हैं, तो यह "ए" लिस्टर एक्ट्रेसेस की एंडोर्समेंट फीस से बहुत ज्यादा होगी। अभी प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसी स्टार्स विज्ञापन के लिए एक दिन के एक एक करोड़ रुपए फीस लेती हैं।
 
आमतौर पर एड शूट के लिए पेमेंट हर दिन के हिसाब से होता है। इसके लिए दीपिका 1.5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं, लेकिन दीपिका ने इस एंडोर्समेंट के लिए शाहरुख, सलमान, आमिर या रणबीर के बराबर फीस मांगकर सबको चौंका दिया है। दीपिका और कंपनी के बीच बातचीत आखिरी चरण में है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोनम कपूर के बारे में 30 रोचक जानकारियां