रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone becomes country number 1 heroine latest survey
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2022 (16:29 IST)

कैटरीना कैफ-आलिया भट्ट को पछाड़ दीपिका पादुकोण ने फिर हासिल किया नंबर 1 हीरोइन का खिताब

कैटरीना कैफ-आलिया भट्ट को पछाड़ दीपिका पादुकोण ने फिर हासिल किया नंबर 1 हीरोइन का खिताब | deepika padukone becomes country number 1 heroine latest survey
विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री और बेहतरीन अदाकारा, दीपिका पादुकोण ने देश भर सभी का दिल जीत लिया था, ठीक उसी पल से जब उन्होंने 2007 में अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था और आज 15 साल बाद भी वह उन सभी के दिलों पर राज कर रही हैं।

 
हाल में एक पॉपुलर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, दुनिया पर राज करने वाली क्वीन दीपिका ने एक बार फिर अपनी पोजीशन क्लेम की है और भारतीय सिनेमा की हिरोइन्स में नंबर 1 पर है, वहीं टॉप 5 में बाकी 4 पोजीशन्स पर कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौट हैं।
 
अपनी लेटेस्ट डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज गहराइयां में बहु-प्रतिभाशाली सुपरस्टार दीपिका ने अलीशा के रूप में दर्शकों पर एक गहरा प्रभाव छोड़ा हैं। इसके अलावा दीपिका के अपकमिंग लाइनअप्स भी काफी मजबूत हैं, जिसकी बाकी इंडियन एक्ट्रेसेज सिर्फ उम्मीद भर कर सकती हैं। 
 
दीपिका के पास शाहरुख खान के साथ 'पठान' से लेकर रितिक रोशन की एक्शन फिल्म 'फाइटर' हैं जिसमें वो अपने एक्टिंग स्किल्स से सभी को इम्प्रेस करने वाली हैं। प्रशंसकों के लिए ड्रीम जोड़ी में, रितिक और दीपिका पहली बार सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में पर्दे पर एक साथ आएंगे, जिसे लेकर दर्शक पहले से ही बेहद उत्साहित हैं।
 
इसके साथ दीपिका पादुकोण के पास नाग अश्विन का एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट भी है, जिसका टेम्परेरी टाइटल 'प्रोजेक्ट के' है। इस फिल्म में दीपिका, सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन्स पर नजर आएंगी। साथ ही दीपिका के पास अमिताभ बच्चन के साथ 'द इंटर्न' की इंडियन रीमेक भी हैं। इनके अलावा, उनका एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में हैं, जिसके डीटेल्स अभी सीक्रेट ही है। 
 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू की 'दोबारा' से की गई मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग