रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan film laal singh chaddha box office collection day 2
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2022 (15:51 IST)

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप | aamir khan film laal singh chaddha box office collection day 2
बॉलीवुड में पिछले 20 वर्षों में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड आमिर खान का है, लेकिन उनकी हालिया फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। 

 
फिल्म को पहले शो से ही दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया था। रक्षा बंधन का अवकाश होने के बावजूद फिल्म पहले दिन मात्र 11.70 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। 
 
दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन मात्र 7.26 करोड़ रुपये रहे जिससे साफ इशारा है कि यह फिल्म फ्लॉप हो गई है। दो दिनों में फिल्म ने महज 18.96 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। 
 
फिल्म की रिपोर्ट नकारात्मक है, लेकिन आमिर खान जैसे स्टार के होने के कारण फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन तो करना ही था। 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज के पहले से ही इसको बहिष्कार करने की मुहिम सोशल मीडिया पर चल रही थी और इसी वजह से फिल्म ढंग की ओपनिंग भी नहीं ले सकी। 
 
मल्टीप्लेक्स से लेकर तो सिंगल स्क्रीन तक और उत्तर से लेकर तो दक्षिण तक फिल्म खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। आमिर खान के स्टारडम को करारा झटका लगा है। इसके पहले उनकी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' भी फ्लॉप रही थी। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ-आलिया भट्ट को पछाड़ दीपिका पादुकोण ने फिर हासिल किया नंबर 1 हीरोइन का खिताब