सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. darshan kumaar work with anupam kher and satish kaushik in kaagaz 2
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जुलाई 2022 (16:37 IST)

'कागज 2' में दो दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और सतीश कौशिक संग काम करने जा रहे दर्शन कुमार, बोले- यह सम्मान की बात

Kaagaz 2
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की जबरदस्त सफलता के बाद एक्टर दर्शन कुमार एम बार फिर अनुपम खेर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। दर्शन कुमार फिल्म 'कागज 2' में अनुपम खेर और सतीश कौशिक संग नजर आएंगे। दर्शन कुमार ने इस प्रोजेक्ट के दौरान उनके साथ अपने अनुभव को साझा किया है।

 
दर्शन कुमार ने बताया कि कागज 2 में उन्हें दो दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। सतीश कौशिक ने उन्हें पहला ब्रेक दिया था, इसलिए उनके साथ एक बार फिर से साथ काम करना सम्मान की बात है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।
 
दर्शन कुमार ने कहा कि अनुपम खेर सर, उनके साथ मुझे द कश्मीर फाइल्स के साथ अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और कागज 2 में भी सीखना जारी है। ये दो दिग्गज इसे बना रहे हैं इसलिए यह फिल्म मेरे लिए और भी खास है।
 
गौरतलब है कि फिल्म 'कागज 2' का निर्देशन वीके प्रकाश द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसे सतीश कौशिक द्वारा निर्मित किया जा रहा है। यह अनुपम खेर के करियर की 526वीं फिल्म होगी। 
 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त को पसंद आई 'रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट', आर माधवन की तारीफ में कही यह बात