सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. coronavirus, kanika kapoor, no screening at airport
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (17:36 IST)

क्या एयरपोर्ट से भाग निकली थीं कोरोना वायरस से ग्रस्त कनिका कपूर?

क्या एयरपोर्ट से भाग निकली थीं कोरोना वायरस से ग्रस्त कनिका कपूर? - coronavirus, kanika kapoor, no screening at airport
बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस ने चपेट में ले लिया है। वे 15 मार्च को ही लंदन से लौटी थीं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार कनिका ने एयरपोर्ट पर जांच नहीं करवाई और वॉशरूम में छिपकर वे एअरपोर्ट से बाहर निकलने में सफल रहीं। 
 
कनिका के बारे में कहा जा रहा है कि लोकल स्टाफ की मदद से उन्होंने ऐसा किया और एयरपोर्ट पर बिना चेकअप करवाए ही वे वहां से निकल गईं। 
 
बाहर निकलने के बाद उन्होंने दो-तीन पार्टियों में शिरकत भी की और करीब 400 लोगों से मिलीं जिनमें कई बड़े लोग, नेता और अफसर शामिल थे। इससे उनके भी संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है। 
 
कनिका का कहना है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग करवाई थी। वे कहती हैं कि वे छिपकर क्यों भागेंगी? भागने की बात को वे झूठ करार देती हैं। कनिका के मुताबिक उनका एयरपोर्ट पर चेकअप किया गया था। 
 
इस बारे में कनिका ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी भी दी। कनिका ने लिखा- पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू था। मैंने टेस्ट करवाया तो कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला। इसके बाद से मैं और मेरा परिवार क्वारेंटाइन है। हम डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रहे हैं।
 
जैसे ही खबर आई कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं, बॉलीवुड में चिंता की लहर फैल गई। 
 
कनिका के प्रशंसक, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कनिका को जल्दी से ठीक होने के लिए शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दीं। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 13 : अरहान की स्टाइलिस्ट ने लगाया आरोप, कपड़े नहीं लौटा रहे हैं अरहान