गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kanika Kapoor, Corona Virus, Baby Doll Singer, Entertainment
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (14:06 IST)

कोरोना की चपेट में बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर

कोरोना की चपेट में बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर - Kanika Kapoor, Corona Virus, Baby Doll Singer, Entertainment
बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर को कोरोना वायरस ने चपेट में ले लिया है। वे 15 मार्च को ही लंदन से लौटी थीं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार कनिका ने एयरपोर्ट पर जांच नहीं करवाई और वॉशरूम में छिपकर वे एअरपोर्ट से बाहर निकलने में सफल रहीं। 
 
इसके बाद 15 मार्च को ही उन्होंने लखनऊ में एक पार्टी का आयोजन किया। बताया जा रहा है कि इसमें कई अफसर और नेता शामिल थे। 
 
अब कनिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं तो हड़कंप मच गया है। यह पार्टी गैलेंट अपार्टमेंट थी। इस अपार्टमेंट का हर शख्स डरा हुआ है। यहां के निवासी अब दूसरी जगह जा रहे हैं। कनिका का परिवार यही रहता है। 
 
कनिका लखनऊ के ताज होटल में भी रूकी थी। होटल स्टाफ भी दहशत में है। कनिका के परिवार को क्वारंटाइन में रखा गया है। कनिका ने बेबी डॉल, जुगनी, चिट्टियां कलाइयां और देसी लुक जैसे हिट गाने गाए हैं। 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को मिला बॉलीवुड का समर्थन