शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus Live Updates : 20 march
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मार्च 2020 (01:01 IST)

Corona Live Updates : कोरोना ने 11 हजार से ज्यादा की जान ली, इटली में 1 दिन में 627 लोगों की मौत

Corona Live Updates : कोरोना ने 11 हजार से ज्यादा की जान ली, इटली में 1 दिन में 627 लोगों की मौत - Corona Virus Live Updates : 20 march
पेरिस/नई दिल्ली। कोरोना वायरस 20 मार्च की रात 1 बजे तक दुनियाभर में 11 हजार 169 लोगों को हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला चुका है। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर इटली पर टूटा है, जहां एक दिन में 627 लोगों की मौत हो गई। भारत में कोरोना से सिर्फ 4 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 250 लोग संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट-

20 मार्च की रात 1 बजे तक दुनियाभर में 2 लाख 62 हजार 671 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार
कोरोना वायरस अब तक 11 हजार 169 लोगों की जान ले चुका है 
अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस से 14 हजार 250 लोग संक्रमित हैं और 205 लोगों की मौत हो चुकी है

- इटली में कोरोना वायरस के कारण एक ही दिन में 627 लोगों की मौत 
- इटली में जानलेवा कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हजार 32 पर पहुंची
- फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 78 और मौतें हुईं, मरने वालों की संख्या 450 पर पहुंची
- वुहान में पहली बार (शुक्रवार को) नहीं आया कोरोना वायरस का एक भी मामला, दुनिया के लिए एक नई उम्मीद

- मध्य रेलवे मुंबई और पुणे से विशेष ट्रेनों का परिचालन करेगा
- ओला-उबर ने अस्थाई रूप से बंद कीं ‘शेयर’, ‘पूल’ सेवाएं
- साबुन निर्माताओं- हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर और पतंजलि ने कीमतें घटाईं 
- राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 17
- कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में 30 करोड़ छात्र स्कूलों में मिलने वाले भोजन से वंचित
 
- लखनऊ में बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर सहित 6 लोगों में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि
- बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर पर लखनऊ में 3 केस दर्ज 
- उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कराया कोरोना वायरस का परीक्षण, 3 विधायक स्वयं हुए पृथक
- गुजरात में कोरोना वायरस के 2 और नए मामलों की पुष्टि, कुल संख्या 7 हुई
- सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में 22 मार्च से खान-पान सेवाओं पर रोक का आदेश 

- दिल्ली में शनिवार से 3 दिन के लिए बाजार बंद रहेंगे
- दिल्ली में व्यापारियों के संगठन कैट ने शुक्रवार को लिया बड़ा फैसला
- स्कॉटलैंड के पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर माजिद हक कोरोना वायरस पॉजिटिव 
 
- मध्यप्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया, जबलपुर में 4 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि
- उत्तर प्रदेश सरकार ने बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की शिरकत वाली सभी पार्टियों की जांच के आदेश दिए
- राजस्थान में अब तक 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 
- कोरोना वायरस के कारण बीएसएनएल अपने लैंडलाइन, नए ग्राहकों को मुफ्त में देगा ब्रॉडबैंड कनेक्शन
- भीलवाड़ा में डॉक्टर निकला Corona positive, शहर में हड़कंप, पुलिस ने कराया बाजार बंद 

- रेलवे ने 31 मार्च तक 90 और ट्रेनें रद्द कीं, कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हुई। 
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 248 हुए। 
- केरल में 12 और लोगों को कोरोना संक्रमण। राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्‍या बढ़कर 37 हुई। 
- UPSC ने सिविल सेवा परीक्षार्थियों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) को स्थगित किए। 
- कोलकाता निवासी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, बंगाल में दूसरा मामला। 
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, किसी प्रकार के सवाल के लिए टोल-फ्री नंबर 1075 पर कॉल करें
- केंद्र ने भारत में रह रहे विदेशियों की वीजा अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ाई गई।
- केंद्र सरकार ने कंपनियों को परामर्श दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें।
- अरविंद केजरीवाल ने कहा राजधानी में सभी मॉल बंद रहेंगे लेकिन किराना और दवाइयों की दुकानों को इससे छूट दी जाएगी।
- रक्षा मंत्रालय के नोडल अधिकारी ने कहा, 4 शहरों में लगभग 1,000 बिस्तरों वाली पृथक इकाइयां तैयार रखी गई हैं।
- गायिका कनिका कपूर को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। बॉलीवुड जगत में आया यह पहला मामला है।
- बालीवुड गायिका कणिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह ने स्वयं को पृथक किया।
- गायिका कनिका कपूर को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। बॉलीवुड जगत में आया यह पहला मामला है।
- बॉलीवुड गायिका कणिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह ने स्वयं को पृथक किया।
- ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से 149 नई मौतें, आंकड़ा बढ़कर 1,433 पर पहुंचा
- श्रीलंका सरकार ने शुक्रवार शाम 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगाया
 
- चीन में कोरोना वायरस से 3 की लोगों मौत, संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए
- 31 प्रांतों में कोरोनावायरस के 80967 मामलों की पुष्टि होने की जानकारी मिली
- चीन में कोरोना से 3248 लोगों की मौत और ठीक होने के बाद 71150 लोगों को मिली अस्पतालों से छुट्टी 
 
- जानलेवा कोरोना वायरस के कारण कैलिफोर्निया में लॉकडाउन।
- 3 करोड़ 90 लाख से ज्यादा की आबादी वाले कैलिफोर्निया में कठोर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
- डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका में इस संक्रमण से बचाव के लिए जल्द से जल्द एंटीमलेरियल दवाएं लाई जा रही हैं।
 
- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार को मेट्रो ट्रेन सेवा बंद रहेगी।
- लद्दाख प्रशासन ने कहा कि लेह में उतरने वाली वाणिज्यिक विमानों में स्थानीय नागरिकों, नागरिक अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई यात्री नहीं होना चाहिए। 
- महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा नेता जयंत पाटिल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई 'जनता कर्फ्यू' की अपील का समर्थन करते हुए लोगों से इसका पालन करने का आग्रह किया।
- पंजाब में लंदन से लौटी लड़की, उसकी मां एवं नौकर को कोरोना वायरस। रिपोर्ट में पुष्टि। 
- कोरोना वायरस रोकने के मकसद से लखनऊ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी बार, कैफे, हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए। बार, कैफे आदि 31 मार्च तक या अगले आदेश तक बंद किए गए हैं।

- मुंबई, पुणे, नागपुर, पिंपरी-चिंचवड़ में सभी दुकानें और ऑफिस 31 मार्च तक बंद। आवश्यक सेवाएं, बैंक, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
- भारत में कोरोना संक्रमित पीड़ितों की संख्या बढ़कर 200 से ज्यादा (209) हुई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 5 हो गया है। जयपुर में इटली से आई एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। 
- महाराष्ट्र में सर्वाधिक 52 लोग इस वायरस से प्रभावित हैं। केरल में यह आंकड़ा 28 के लगभग है, जबकि यूपी में 19 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं। आईसीएमआर ने 206 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक 14,376 सैंपल प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 13 हजार 486 की जांच हो चुकी है। 
- मोदी केबिनेट की बैठक खत्म, सभी मंत्रियों से जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा। 
- कर्नाटक के हुबली में रेलवे कर्मचारी सस्पेंड, महिला ने इटली से लौटे बेटे को रेलवे गेस्ट हाउस में ठहराया था। महिला पर ट्रेवल हिस्ट्री छुपाने का आरोप। 
- कोरोना से भारत में 5वीं मौत, जयपुर में महिला ने तोड़ा दम। 
- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई के तहत महाराष्ट्र के जालना शहर में एक दुकान से 7 लाख रुपए के मास्क और मिलावटी हैंड सैनिटाइजर बरामद किए गए।
- कपिल देव पर बनी फिल्म 83 की रिलीज टली। 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी फिल्म।
- पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा पर गया यह व्यक्ति राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा पुष्ट मामला है।
- रेटिंग एजेंसी ‘फिच’ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 5.6 प्रतिशत से कम कर 5.1 प्रतिशत किया।

- टीवी अभिनेत्री इंदिरा वर्मा भी कोरोना संक्रमित। गेम्स ऑफ थ्रोन्स में किया था काम। 
- हाल में ब्रिटेन से लौटी मोहाली की 69 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है और इसके साथ ही पंजाब में इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3 हो गई।
- महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शहर में खाने-पीने के मशहूर ब्रांड के एक आउटलेट और एक रेस्तरां पर छापा मारा जो बंद करने के आदेश के बावजूद खुले पाए गए।
- ओडिशा में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है। कोविड-19 से प्रभावित देशों में से एक देश से लौटा शख्स संक्रमित पाया गया है।
- फिरोजपुर रेलवे मंडल ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश में सभी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कांगड़ा घाटी में 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
- भारत में अब तक कोरोना के 195 मामले पाए गए हैं। 
- महाराष्‍ट्र के स्वास्थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने एबीपी न्यूज से कहा, जरूरत पड़ी तो महाराष्ट्र बंद कर देंगे।
- कोरोना पर जानकारी के लिए सरकार ने जारी किया Whatsapp नंबर। 9013151515 पर संपर्क किया जा सकता है।
- कैंटोंमेंट क्षेत्र स्थित चाट बाजार से कोराना वायरस संदिग्ध को क्विक रेस्पांस टीम ने पकड़कर मेडिकल कालेज में जांच के लिए भर्ती कराया है।
- अर्जेंटीना सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देश के सभी नागरिकों को 31 मार्च तक अनिवार्य तौर पर अपने-अपने घरों के भीतर और सामाजिक अलगाव में रहने का आदेश दिया है। 
- राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने शुक्रवार सुबह कहा कि देश के नागरिकों को आधी रात से, सभी को निवारक और अनिवार्य रूप से सामाजिक अलगाव में रहना होगा। कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा।
- मेक्सिको कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से पहले व्यक्ति की मौत हो गई है जो मधुमेह से पीड़ित था।
- इटली में कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रकोप से हालात बेहद खराब होते जा रहे है और पिछले 24 घंटों के दौरान 427 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है जबकि चीन में अब तक 3245 लोगों की मौत हुई है।
- अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इस वायरस की चपेट में आने अब तक 200 लोगों की मौत हो गई। 2 अमेरिकी सांसदों सहित 13,680 लोग संक्रमित।
- पेरू में खतरनाक कोरोना वायरस (कोविड 19) से मौत का पहला मामला सामने आया।
- सऊदी अरब ने विश्व भर में फ़ैल चुके जानलेवा कोरोना (कोविड 19) के खतरे को देखते हुए दवाइयों और अन्य चिकित्सक वस्तुओं के निर्यात पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला किया है। 
- सऊदी अरब में अबतक कोरोना वायरस के 274 मामलों की पुष्टी हुई।
- फ्रांस में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 108 लोगों की मौत, फ्रांस मं कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 372 पर पहुंची।
- दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 14 हुए।
- दिल्ली में 4 नए मामलों में दो लोग पश्चिम बंगाल के हैं, वे इटली से लौटे थे।
- 2 लोग सफदरजंग अस्पताल में भर्ती, 2 लोग राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में पहले से ही पृथक रखा गया था।
- केरल के पृथक केन्द्र से भागा 24 वर्षीय युवक असम में सिलचर जाने वाली ट्रेन से पकड़ा गया।
- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए, कुल 19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव।
ये भी पढ़ें
Corona virus: मध्यप्रदेश की जेलों में कैदियों से मुलाकात पर लगा प्रतिबंध