शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Fitch reduced India's economic growth forecast
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (11:40 IST)

Corona virus का पड़ा नकारात्मक प्रभाव, फिच ने घटाया भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान

Corona virus का पड़ा नकारात्मक प्रभाव, फिच ने घटाया भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान - Fitch reduced India's economic growth forecast
नई दिल्ली। फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप से निवेश और निर्यात प्रभावित होगा।
इससे पहले फिच ने दिसंबर 2019 में अनुमान जताया था कि 2020-21 के लिए भारत की विकास दर 5.6 प्रतिशत और अगले वर्ष 6.5 प्रतिशत रहेगी।
फिच ने अपने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य 2020 में कहा कि आने वाले सप्ताहों में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती रहेगी लेकिन इसके बहुत अधिक तेजी से फैलाव को रोकने में कामयाबी मिलेगी। इसके बावजूद आर्थिक परिदृश्य नकारात्मक है। फिच ने कहा कि आपूर्ति पक्ष से व्यवधानों के चलते व्यावसायिक निवेश और निर्यात पर असर पड़ने की आशंका है।
ये भी पढ़ें
MP Political Crises Live Updates : मुख्यमंत्री कमलनाथ का ऐलान, 1 बजे इस्तीफा देंगे