गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kanika Kapoor tests positive for Coronavirus, Bollywood wish for her speedy recovery
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (17:22 IST)

कनिका को कोरोना, बॉलीवुड हुआ चिंतित, कहा गेट वेल सून

kanika kapoor
जैसे ही खबर आई कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं, बॉलीवुड में चिंता की लहर फैल गई। 
 
कनिका के प्रशंसक, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कनिका को जल्दी से ठीक होने के लिए शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दीं। 
 
फिल्म अभिनेता डीनो मोरिया ने कहा - गेटवेल कनिका। कनिका की दोस्त और गायिका नेहा कक्कड़ ने लिखा- जल्दी से ठीक हो बहन। तुम पर और तुम्हारे परिवार पर भगवान की कृपा हो। 
 
चंकी पांडे ने लिखा- तुम बहुत बहुत जल्दी ठीक हो जाअोगी। गुरु रंधावा ने लिखा- गेट वेल सून... वाहेगुरु का आशीर्वाद साथ है। 
 
दिव्या कुमार खोसला और हर्षदीप कौर ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

क्या है मामला? 
कनिका के बारे में कहा जा रहा है कि वे 9 मार्च को लंदन से मुंबई और मुंबई से लखनऊ पहुंची। इस दौरान वे एक होटल में भी रूकी। दो से तीन पार्टियां भी अटैंड की।
 
इन पार्टियों में कई बड़े अफसर और राजनेता शामिल थे। कनिका के पिता का कहना है क‍ि कनिका तीन सौ से चार व्यक्तियों के संपर्क में आईं। कहा जा रहा है कि पार्टी में वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत राजे भी शामिल थे। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 
ये भी पढ़ें
क्या एयरपोर्ट से भाग निकली थीं कोरोना वायरस से ग्रस्त कनिका कपूर?