गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. वसुंधरा और उनका सांसद पुत्र आइसोलेशन में
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (17:30 IST)

वसुंधरा और उनका सांसद पुत्र आइसोलेशन में

Vasundhara Raje
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोरोना वायरस (Corona virus) 'कोविड-19' संक्रमित गायिका के संपर्क में आने के बाद से स्वत: अलग-थलग रह रही हैं।

श्रीमती राजे ने ट्विटर पर कहा, मैं और मेरा पुत्र दुष्यंत (सांसद) और उसकी ससुराल के लोग लखनऊ में एक डिनर पार्टी में शामिल हुए थे। उस पार्टी में गायिका कनिका कपूर भी आमंत्रित थीं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं हैं।

सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत स्वत: अलग-थलग रह रहे हैं और कोरोना वायरस को लेकर जारी आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कनिका कपूर कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्हें लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय एवं अस्पताल में पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है। वे हाल ही में ब्रिटेन की राजधानी लंदन गई थीं।
ये भी पढ़ें
लोकसभा में उठी सफदरजंग अस्पताल मामले की जांच की मांग, कोरोना संदिग्ध ने की थी खुदकुशी