Corona virus : चीन की मेजबानी में होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेगा भारत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के प्रसार की रोकथाम और इस पर काबू करने पर विचार करने के लिए चीन की मेजबानी में शुक्रवार को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारतीय अधिकारियों समेत यूरोप-एशिया और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के 10 से भी अधिक देश हिस्सा लेंगे। भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने इस बाबत घोषणा की।
वीदोंग ने ट्विटर पर कहा कि मुसीबत की स्थितियों के बीच चीन अपने दोस्ताना पड़ोसियों का समर्थन और सहायता करेगा। यह पूछे जाने पर कि कोरोना वायरस पर होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में भारत हिस्सा लेगा?
भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।