सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Metro services will be closed on Sunday in view of Janata curfew in Delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (16:35 IST)

DMRC ने कहा, जनता कर्फ्यू के मद्देनजर मेट्रो सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी

DMRC ने कहा, जनता कर्फ्यू के मद्देनजर मेट्रो सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी - Metro services will be closed on Sunday in view of Janata curfew in Delhi
नई दिल्ली। जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली मेट्रों ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। इस कदम का उद्देश्य लोगों को घरों में ही रहने के लिए प्रोत्साहित करना है, क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूरे देश से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संकल्प और संयम का आह्वान किया और रविवार को जनता कर्फ्यू रखने की अपील की। अपने 30 मिनट के संबोधन के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के खतरे को रेखांकित करते हुए लोगों को घर में ही रहने और यथासंभव घर से ही काम करने को कहा। मोदी ने कहा कि दुनिया ने अब तक ऐसा संकट नहीं देखा था।