बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Corona Virus, Laal Singh Chaddha, Forest Gump, Laal Singh Chaddha Release Date, Entertainment, Bollywood News in Hindi, कोरोना वायरस, लाल सिंह चड्ढा, फॉरेस्ट गंप, लाल सिंह चड्ढा रिलीज डेट, मनोरंजन, बॉलीवुड न्यूज हिन्दी में
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (14:24 IST)

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' पर भी कोरोना का ग्रहण, इस साल नहीं होगी रिलीज

aamir khan laal singh chaddha is not going to release on christmas 2020 due to corona virus
कोरोना वायरस का प्रकोप दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस का असर आम आदमी की जिंदगी से लेकर सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री को इसकी वजह से जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के चलते अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की फिल्म '83' की रिलीज टाल दी गई है। 
 
अब खबर आ रही है कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है। खबर के मुताबिक आमिर और करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज नहीं की जाएगी। फिल्म को अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।
 
खबरों के अनुसार फिल्म के लेखक अतुल कुलकर्णी ने बताया, 'मुझे लगता है कि लाल सिंह चड्ढा इस साल नहीं बल्कि अगले साल रिलीज होगी। हम सभी यह सोच रहे थे कि फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो जाएगी।'
 
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद जिन फिल्मों को रिलीज डेट्स को आगे बढ़ाया जा रहा है। अमूमन वो ही फिल्में सबसे पहले सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। ऐसे में 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स भी रिलीज डेट को लेकर किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
 
बता दें कि अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स की सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिन्दी रीमेक है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और साउथ के जाने-माने स्टार विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। 
ये भी पढ़ें
स्वरा भास्कर को बबीता फोगाट ने दिया जवाब, बोलीं- कोरोना फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों...