मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan is spending his quarantine time with rumoured ladylove Iulia Vantur at his Panvel farmhouse
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (18:55 IST)

लॉकडाउन के बीच फार्महाउस में यूलिया वंतूर के साथ समय बिता रहे सलमान खान

लॉकडाउन के बीच फार्महाउस में यूलिया वंतूर के साथ समय बिता रहे सलमान खान - Salman Khan is spending his quarantine time with rumoured ladylove Iulia Vantur at his Panvel farmhouse
लॉकडाउन के चलते सलमान खान इन दिनों पनवेल स्‍थित अपने फार्महाउस में हैं। हाल में ही सलमान खान ने एक वीडियो में जिक्र किया था कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताने कुछ दिन के लिए फार्महाउस गए थे। लेकिन जब कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया, तो वे फार्महाउस पर फंस गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और उनके परिवार के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी हैं।



हाल ही में सलमान ने फार्महाउस से अपने घोड़ों के साथ दो वीडियो शेयर की थी। इससे पहले यूलिया ने भी इंस्टाग्राम पर घोड़े की सवारी वाली एक वीडियो शेयर की। ये घोड़ा हूबहू सलमान के फार्महाउस जैसा लग रहा था। इसके बाद कई लोगों ने कयास लगाया कि यूलिया भी सलमान के साथ फार्महाउस में हैं।



एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ के हिन्दी रीमेक पर चर्चा करने के लिए निर्देशक अभिराज मीनावाला के साथ पनवेल आए थे। बता दें कि इस रीमेक में सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे।



रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सलमान की बहन अलवीरा अपने पति अतुल अग्निहोत्रा और दोस्त वालूश्चा डिसूजा के साथ वीकेंड बिताने के लिए एक्टर के फार्महाउस पहुंचे थे। हालांकि, लॉकडाउन के कारण वे सब भी अभी वहां फंस गए हैं।



रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सलमान के साथ अपने गाने ‘गेंदा फूल’ पर चर्चा करने के लिए फार्महाउस गई जैकलीन फर्नांडीज भी वहीं फंस गई हैं।



रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्टेट में करीबन 22 लोग हैं, जिनमें सोहेल खान का बेटा निरवान, उसके तीन दोस्त और स्टाफ शामिल हैं। बताया जाता है कि इस बंगले में नौ बेडरूम और दो पूल हैं।
 

अब वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आएंगे। प्रभुदेवा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाएं निभाते दिखेंगे।
ये भी पढ़ें
इस वजह से सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने रखा अपने बच्चों का मुस्लिम नाम