मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aayush sharma says he always wanted kids to have muslim first name and hindu surname
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (06:45 IST)

इस वजह से सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने रखा अपने बच्चों का मुस्लिम नाम

इस वजह से सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने रखा अपने बच्चों का मुस्लिम नाम - aayush sharma says he always wanted kids to have muslim first name and hindu surname
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने आयुष शर्मा से शादी की है। आयुष और अर्पिता के दो बच्चे भी हैं। उनके बेटे का नाम आहिल और बेटी का नाम आयत है। आयत को अर्पिता ने बीते साल 27 दिसबंर को जन्म दिया था। 
 
हाल ही में आयुष ने अपने बच्चों के नाम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने आखिर क्यों अपने बच्चों का मुस्लिम नाम रखा। एक इंटरव्यू के दौरान आयुष शर्मा ने कहा, 'मैं और अर्पिता धर्मनिरपेक्ष रिश्ते पर विश्वास रखते हैं। इसलिए हम दोनों ने तय किया कि हम अपने बच्चों का पहला नाम मुस्लिम और उपनाम हिंदू रखेंगे।
 
बच्चों के नाम को लेकर बात करते हुए आयुष ने कहा, हमने तय किया था कि, 'हम सभी का नाम अक्षर ए (A) से रखेंगे। एक बार मैं लंदन के लिए सफर कर रहा था, उस दौरान मुझे एक शख्स मिला जिसका नाम आहिल था। उसका नाम मुझे काफी अलग लगा और फिर मैंने आहिल के नाम का मतलब ढूंढा।'
 
 आयुष शर्मा ने आहिल के नाम का फारसी में मतलब राजकुमार बताया। 
 
बता दें कि आयुष शर्मा और अर्पिता खान की शादी 18 नवंबर 2014 को हुई थी। दोनों की शादी को 6 साल हो गए हैं। आयुष शर्मा ने साल साल 2018 में फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में थीं।
ये भी पढ़ें
पड़ोसन 1 प्याज़ मांगने आई है : यह चटपटा चुटकुला खूब जोर से हंसा देगा आपको