सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. babita phogat twitter reaction on swara bhasker tweet
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (14:28 IST)

स्वरा भास्कर को बबीता फोगाट ने दिया जवाब, बोलीं- कोरोना फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों...

Swara Bhasker
भारत की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट अपने एक ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों के लेकर बबीता फोगाट ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने तबलीगी जमात से जुड़े लोग पर निशाना साधा था। इसे लेकर बबीता के खिलाफ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मैदान में कूद पड़ीं।
 
स्वरा भास्कर ने बबीता फोगाट के वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा, बबीता जी यह आंकड़ें भी देखें। क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें। और तबलिगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने परमिशन क्यूं दी। यह सवाल भी उठाएं। बाकी आपके फैन तो हम हैं ही।


 
अब बबीता फोगाट ने स्वरा भास्कर के ट्वीट का करारा जवाब दिया है। बबीता ने लिखा 'मेरी फैन- मेरी बहन स्वरा.... 135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में महामारी से बचाव के रेस्क्यू प्रयास और टेस्ट सरकार की तरफ से जारी हैं। दिल्ली से तो लाखों मजदूर भी बिहार और उप्र के लिए निकले। पर कोरोना संक्रमण को फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों?
 
बता दें कि बबीता ने सबसे पहले एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने जमातियों को देश की सबसे बड़ी समस्या बताया था। इसके बाद ही कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि यदि जमातियों ने कोरोना नहीं फैलाया होता तो अभी तक लॉकडाउन खुल गया होता। 
ये भी पढ़ें
हंसें और हंसाएं : लॉकडाउन के ये जोक कमाल के हैं