गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. cinema lovers day article 370 film tickets price is 99 rs on opening day
Last Modified: बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (15:06 IST)

सिनेमा लवर्स डे पर मेकर्स ने दिया गिफ्ट, ओपनिंग डे पर मात्र 99 रुपए में देख सकेंगे आर्टिकल 370

आर्टिकल 370 के निर्माता - जियो स्टूडियोज और आदित्य धर सिनेमा लवर्स डे के लिए की एक विशेष घोषणा

cinema lovers day article 370 film tickets price is 99 rs on opening day - cinema lovers day article 370 film tickets price is 99 rs on opening day
Article 370 Tickets Price: यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जियो स्टूडियोज और आदित्य धर द्वारा निर्मित और आदित्य जांभळे द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 
वहीं अब फिल्म के ओपनिंग डे पर मेकर्स ने एक खास ऑफर जारी किया है। फिल्म निर्माताओं ने सिनेमा चैन के साथ पार्टनरशिप कर ली है, और अब सिनेमा लवर्स के लिए फिल्म का टिकट सिर्फ 99 रुपए में उपलब्ध होगा। मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन पीवीआर-आईनॉक्‍स को उम्‍मीद है कि 'सिनेमा लवर्स डे' पर बड़ी संख्‍या में दर्शक थिएटर पहुंचेंगे।
 
यामी गौतम, प्रिया मणि, अरुण गोविल और वैभव तत्ववादी अभिनीत, पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर में हुई है। यह फिल्म, आर्टिकल 370 को निरस्त करने के इर्द-गिर्द घूमती है, इस फिल्म में यामी एक्शन से भरपूर अवतार में नज़र आ रही हैं जो एक इंटेलिजेंस ऑफिसर ज़ूनी की भूमिका निभा रही हैं। 
 
जियो स्टूडियोज़ और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के मेकर की ओर से, आर्टिकल 370 एक हाई ऑक्टेन एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें अभिनेत्री यामी गौतम अहम भूमिका में नज़र आ रही हैं और इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जांभले ने किया है। ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट यह जोक पढ़कर : शराबी से शादी