गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. chak de india actress chitrashi rawat tie knot with boyfriend dhruvaditya
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (15:43 IST)

शादी के बंधन में बंधीं 'चक दे इंडिया' फेम चित्राशी रावत, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

शादी के बंधन में बंधीं 'चक दे इंडिया' फेम चित्राशी रावत, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे - chak de india actress chitrashi rawat tie knot with boyfriend dhruvaditya
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय शादी का सीजन चल रहा है। हाल ही में अथिया शेट्टी ने शादी रचाई है और अब एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है। 

 
चित्राशी रावत ने फिल्म 'चक दे इंडिया' में कोमल चौटाला का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। चित्राशी ने बिलासपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता ध्रुवादित्य भगवानानी संग शादी की। शादी में कई सितारों ने भी शिरकत की। 
 
चित्राशी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी में गोल्डन रंग का लहंगा पहना था। ध्रुवादित्य ने भी अपनी दुल्हनियां से मैच करते हुए लाल कलर की पगड़ी पहनी थी। 
 
चित्राशी रावत की शादी में 'चक दे इंडिया' की गर्ल्स का रीयूनियन भी हुआ। शादी में विद्या मालवदे, श्रुति उल्फत, डेलनाज ईरानी और शिल्पा शुक्ला जैसे कई सितारों ने शिरकत की। 
 
चित्राशी रावत फैशन, लक और तेरे नाल लव हो गया जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह टीवी शो एफआईआर में ज्वालामुखी चौटाला के किरदार में भी दिख चुकी हैं। वहीं चित्राशी के पति ध्रुवादित्य भी एक एक्टर और लेखक है। उन्होंने चित्राशी के साथ फिल्म 'प्रेम मयी' में काम किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंचे मेहमान, इस दिन सात फेरे लेगा कपल