• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. case filed against kapil sharma in america
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जुलाई 2022 (11:20 IST)

कानूनी पचड़े में फंसे कपिल शर्मा, न्यूयॉर्क के प्रमोटर ने लगाया यह आरोप

कानूनी पचड़े में फंसे कपिल शर्मा, न्यूयॉर्क के प्रमोटर ने लगाया यह आरोप | case filed against kapil sharma in america
फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का नाम अक्सर विवादों से जुड़ ही जाता है। कपिल इन दिनों अपनी टीम के साथ कनाड़ा टूर का लुफ्त उठा रहे हैं। वह अपनी टीम के साथ कनाड़ा के कई शहरों में शोज कर रहे हैं। वहीं अब कपिल शर्मा के खिलाफ विदेश में कपिल शर्मा केस दर्ज हो गया है। 

 
कपिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं। खबरों के अनुसार अमेरिका के एक जाने-माने प्रमोटर ने कपिल शर्मा पर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन का आरोप लगाया है। प्रमोटर का कहना है कि कपिल ने छह शहरों में परफॉर्म करने का वादा किया था, जिसमें से एक में वह शो करने नहीं पहुंचे। एक शहर में परफॉर्म ना करने पर कपिल ने उन्हें नुकसान का हर्जाना भरने का वादा भी किया था। 
 
हालांकि यह मामला मौजूदा टूर का नहीं है बल्कि 7 साल पहले 2015 का है। यह मामला न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में पेंडिंग है। कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ अभी कनाडा में हैं। खबरों के अनुसार वह जुलाई के दूसरे हफ्ते में न्यूयॉर्क पहुंचेंगे।
 
ये भी पढ़ें
शशांक खेतान की अगली फिल्म में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ, पुर्तगाल में होगी शूटिंग!