रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah raj anadkat aka tapu quit show mandar chandwadkar break silence
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जुलाई 2022 (16:41 IST)

क्या 'टप्पू' ने भी छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? 'भिड़े' ने कही यह बात

क्या 'टप्पू' ने भी छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? 'भिड़े' ने कही यह बात | taarak mehta ka ooltah chashmah raj anadkat aka tapu quit show mandar chandwadkar break silence
पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव देखने को मिला है। कई पुराने कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं वहीं कई नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है। हाल ही में शो में नए नट्टू काका की भी एंट्री हुई है। 
 
वहीं शो में काफी दिनों से टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट भी नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद फैंस को ये चिंता सता रही है कि क्या उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया है। वहीं अब शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर ने इसको लेकर बयान दिया है।

 
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मंदार ने कहा, कलाकारों के रूप में, हम नहीं जानते कि उन्होंने शो छोड़ दिया है या नहीं, लेकिन उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहे हैं। मैंने उसे सेट पर नहीं देखा।
 
राज ने साल 2017 में शो में ‘टप्पू’ के रूप में भव्य गांधी को रिप्लेस किया था। राज बीते एक महीने से 'तारक मेहता' की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। बीते साल दिसंबर से ही राज अनादकट के इस शो को अलविदा कहने की खबरें सामने आ रही थी।    
 
ये भी पढ़ें
करण जौहर के 'कॉफी विद करण 7' में नजर आएंगे ये स्टार, देखिए शो का ट्रेलर