गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. सलमान खान और कैटरीना की टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर ठंडा पड़ा जोर
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (16:59 IST)

सलमान खान और कैटरीना की टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर ठंडा पड़ा जोर

Box office report of Tiger3 starring Salman Khan | सलमान खान और कैटरीना की टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर ठंडा पड़ा जोर
  • 300 करोड़ के आसपास सिमट जाएगा बिजनेस
  • पठान, गदर 2, जवान जैसी फिल्मों के कलेक्शन के नजदीक नहीं पहुंचेगी
  • दिवाली पर रिलीज होने के कारण बहुत ज्यादा थी उम्मीद 
Box office report of Tiger3 starring Salman Khan: दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' से बॉलीवुड को बहुत आशाएं थीं। इसकी कुछ वजहें थीं, जैसे यह लोकप्रिय टाइगर फ्रेंचाइज का तीसरा भाग है, इसमें सलमान खान जैसा नामी स्टार है, दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर यह रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म का बिजनेस अपेक्षाओं से कम रहा। 
 
जहां एक ओर जवान, गदर 2 और पठान जैसी फिल्मों ने 500 करोड़ प्लस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया तो उम्मीद थी कि सलमान की फिल्म भी 500 करोड़ क्लब में शामिल होगी, लेकिन ये उम्मीदें अब ध्वस्त हो गईं।
 
टाइगर 3 बीस नवम्बर तक मात्र 231.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है। हालांकि वर्ल्ड कप के मैचेस का असर टाइगर 3 के कलेक्शन पर हुआ है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म के कलेक्शन जितनी आशा थी उतने नहीं रहे। 

 
टाइगर 3 के तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद कम है। या फिर जैसे-तैसे यह फिल्म 300 करोड़ तक पहुंचेगी। जहां एक ओर दूसरी फिल्में 500 करोड़ क्लब तक पहुंच रही है वैसे में सलमान की इस फिल्म का इस आंकड़े तक नहीं पहुंचना कहानी बयां कर देता है।
 
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित 'टाइगर 3' में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो और रितिक रोशन की वॉर 2 की झलक है। 
ये भी पढ़ें
Emmy Awards 2023: वीर दास ने जीता बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड