गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan talking about katrina kaifs husband vicky kaushal says lamba chauda hai bht marega
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 19 नवंबर 2023 (14:57 IST)

कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल को लेकर सलमान खान बोले- 'लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा'

कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल को लेकर सलमान खान बोले- 'लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा' | salman khan talking about katrina kaifs husband vicky kaushal says lamba chauda hai bht marega
Salman Khan on Katrina Kaif : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म की स्टारकास्ट 'टाइगर 3' का अभी भी जमकर प्रमोशन कर रही है। हाल ही में सलमान खान, इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ मुंबई के बीकेसी स्थित मेसन पीवीआर में पहुंचे।
 
इस दौरान एक सवाल पर सलमान खान ने कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल को लेकर रिएक्ट किया। दरअसल, एक फैन बुके के साथ दिखा तो सलमान ने उससे पूछा यह किसके लिए हैं। इस पर वह कहता है आपके लिए। 
 
इस पर सलमान कहते हैं कि बुके लड़का, लड़की के लिए या फिर लड़की लड़के के लिए लाता है। सलमान कहते हैं कि ये कैटरीना के लिए लाया है। इसके बाद सलमान कैटरीना के पति विक्की के बारे में कहते हैं, 'लेकिन... बहुत लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा तेरे को।' 
 
सलमान ने ऐसे कहने पर कैरीना ब्लश करती और शर्म से लाल दिखाई दे रही थीं। बात दें कि एक समय सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में छाई रहती थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे-विक्की जैन को मिल रही स्पेशल सर्विस पर मचा बवाल, घरवाले हुए नाराज