गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vir Das gets 51st internationa emmy awards
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (17:45 IST)

Emmy Awards 2023: वीर दास ने जीता बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड

Emmy Awards 2023: वीर दास ने जीता बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड - Vir Das gets 51st internationa emmy awards
  • कॉमेडी के बादशाह वीर दास 'वीर दास लैंडिंग' के जरिये हैं दुनिया भर में मशहूर
  • 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में एमी फॉर कॉमेडी के खिताब से नवाजे गए
  • इस प्रतियोगिता में कई देशों के 56 कॉन्टेस्टेंट ने लिया था भाग
 
एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने इतिहास रच दिया। नेटफ्लिक्स पर अपने स्पेशल शो 'वीर दास लैंडिंग' के जरिये दुनिया भर में वे अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर हो चुके हैं। अब उन्हें अपने इस शो और काम के कारण इंटरनेशनल एमी फॉर कॉमेडी के खिताब से नवाजा गया है। 
 
न्यूयॉर्क में सोमवार रात को हुए में वीर दास 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में एमी फॉर कॉमेडी के खिताब से नवाजे गए। वे दूसरी बार नॉमिनेट हुए थे और पहली बार किसी भारतीय ने इस कैटेगरी में यह पुरस्कार जीता है।
 
वीर दास को रितिक रोशन, भूमि पेडणेकर, रिचा चड्ढा, तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना सहित कई सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है। 
 
भारत की ओर से जिम सर्भ और शैफाली शाह भी अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट थे। एकता कपूर को 2023 एमी अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान ने दिखाई डंकी: ड्रॉप 2 'लुट्ट पुट गया' की पहली झलक, जारी किया पोस्टर