गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shah Rukh Khan, Dunki Drop 2, Lutt Putt Gaya,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (18:45 IST)

शाहरुख खान ने दिखाई डंकी: ड्रॉप 2 'लुट्ट पुट गया' की पहली झलक, जारी किया पोस्टर

शाहरुख खान ने दिखाई डंकी: ड्रॉप 2 'लुट्ट पुट गया' की पहली झलक, जारी किया पोस्टर - Shah Rukh Khan, Dunki Drop 2, Lutt Putt Gaya,
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के नए पोस्टर से हाल में शाहरुख खान ने पर्दा उठाया है जिसमें डंकी: ड्रॉप 2, 'लुट पुट गया' की एक झलक नजर आई है। ये फिल्म का पहला गाना होगा, जिसे शाहरुख (हार्डी) और तापसी (मनु) पर फिल्माया गया हैं। ये गाना 22 नवंबर को रिलीज होने वाला है।
 
इसका नया पोस्टर सिर्फ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का स्नैपशॉट नहीं पेश करता है, बल्कि दिल को छूने वाली एक मजेदार कहानी का भी वादा करता है। तो, हार्डी और मनु के बीच प्यार देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि वे आपको इस क्रिसमस पर एक तूफानी राइड पर ले जाएंगे!
 
बता दें, फिल्म की पहली वीडियो यूनिट डंकी ड्रॉप 1 ने सभी का ध्यान खींचा और उत्साह को एक पायदान ऊपर ले गया। इसके बाद फिर फिल्म का पोस्टर सामने आया जिससे दर्शकों को इसकी दुनिया की व्यापक झलक मिली जो प्यार, दोस्ती और घर से जुड़ी पुरानी यादों से भरी है। अब, मेकर्स कल रिलीज होने वाले डंकी ड्रॉप 2, लुट पुट गया के साथ संगीत यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
डंकी में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं ने रंगीन किरदार निभाए हैं। जिओ स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी दिसंबर 2023 में रिलीज़ होने वाली है।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने पति विक्की को मारी चप्पल, घरवाले हुए हैरान!