• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bollywood stars arrive at the screening of Ishaan Khatters film Pippa
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (15:08 IST)

ईशान खट्टर की 'पिप्पा' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स, फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया

ईशान खट्टर की 'पिप्पा' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स, फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया | Bollywood stars arrive at the screening of Ishaan Khatters film Pippa
Film Pippa Screening: ईशान खट्टर स्टारर अपकमिंग वॉर फिल्म 'पिप्पा' ने अपने ग्रिपिंग ट्रेलर के बाद से खूब सुर्खियां बटोरी है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड प्रीमियर 10 नवंबर से प्राइम वीडियो पर होगा। 
 
इससे पहले क्रिएटर्स और मेकर्स ने कास्ट, क्रू और इंडस्ट्री के लोगों के लिए फिल्म पिप्पा की एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस दौरान सभी से फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 
 
इस इवेंट में रिटायर्ड ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता भी मौजूद थे, जिन्होंने 'द बर्निंग चाफ़ीज़' किताब लिखी हैं, जिस पर यह फिल्म आधारित है।
 
फिल्म की कास्ट ईशान, मृणाल ठाकुर, सोनी राजदान के साथ निर्देशक राजा कृष्ण मेनन, सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला भी मौजूद थे। 
 
लेजेंडरी एआर रहमान और प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के निदेशक मनीष मेंघानी को मेहमानों का स्वागत करते देखा गया। 
 
फिल्म की इस स्टार स्टेडड स्क्रीनिंग पर मनोरंजन जगत की कुछ लोकप्रिय हस्तियां शामिल हुईं जिनमें विद्या बालन, जैकी श्रॉफ, आदित्य रॉय कपूर, महेश भट्ट, शाहीन भट्ट शामिल है। 
 
इसके अलावा जावेद अख्तर, अली फजल, शोभिता धूलिपाला, आदर्श गौरव, कुणाल खेमू, कुणाल रॉय कपूर, विजय वर्मा, नीलिमा अज़ीम, मीरा कपूर, राजेश खट्टर, निमरत कौर ने भी शिरकत की।
 
इश्वाक सिंह, कीर्ति कुल्हारी, रसिका दुग्गल, मुकेश चड्डा, रमेश तौरानी, सत्यजीत दुबे, आशुतोष गोवारिकर, शरद केलकर, सिद्धांत गुप्ता, अभिषेक और को इस शाम का आनंद लेते देखा गया।
 
यह फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफ़ीज़' पर आधारित एक वॉर हीरो की अनकही कहानी पर आधारित है। 
 
पिप्पा का विशेष प्रीमियर इस दिवाली 10 नवंबर को भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।
ये भी पढ़ें
शमा सिकंदर ने बताया अपना दिवाली प्लान, बोलीं- परिवार के साथ समय बिताने के लिए तैयार...